Page Loader
यामाहा ने MT-15 V2, फसीनो और रे ZR को किया अपडेट, मिलेंगे नए रंग विकल्प
यामाहा MT-15 V2 में साइबर ग्रीन कलर का विकल्प मिलेगा (तस्वीर: यामाहा)

यामाहा ने MT-15 V2, फसीनो और रे ZR को किया अपडेट, मिलेंगे नए रंग विकल्प

Apr 08, 2024
02:40 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा ने अपने MT-15 V2, फसीनो और रे ZR पोर्टफोलियो को अपडेट किया है। यामाहा MT-15 V2 के ग्राहकों के लिए कंपनी ने साइबर ग्रीन कलर विकल्प पेश किया है। इसके अलावा, बाइक अब सियान स्टॉर्म DLX कलर स्कीम में ग्राफिक्स के साथ उपलब्ध होगी। साथ ही MT-15 V2 DLX मॉडल में अब हजार्ड फंक्शन की सुविधा है, जो सवार को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। इस दोपहिया वाहन की कीमत 1.44 लाख रुपये है।

यामाहा फसीनो 125 Fi

यामाहा फसीनो 125 Fi की कीमत: 79,900 रुपये

जापानी कंपनी ने यामाहा फसीनो 125 Fi हाइब्रिड लाइनअप को डिस्क और ड्रम वेरिएंट के लिए बिल्कुल नए सियान ब्लू, मैट कॉपर, सिल्वर और मेटालिक व्हाइट कलर स्कीम्स के साथ अपडेट किया है। इनके अलावा, स्कूटर में मौजूदा डार्क मैट ब्लू, कूल ब्लू मेटालिक और विविड रेड के विकल्प भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा, फसीनो के ड्रम वेरिएंट को एक बिल्कुल नया मेटालिक ब्लैक शेड भी मिलता है। इस हाइब्रिड स्कूटर की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है।

यामाहा रे ZR 125 Fi  

यामाहा रे ZR 125 Fi हाइब्रिड की कीमत: 85,030 रुपये

यामाहा रे ZR 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर के डिस्क और ड्रम वेरिएंट को सियान ब्लू रंग में अपडेट किया है। इस स्कूटर को मैटेलिक ब्लैक, मैट रेड, रेसिंग ब्लू और डार्क मैट ब्लू रंग में भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, स्ट्रीट रैली वेरिएंट मैट कॉपर, मैट ब्लैक और लाइट ग्रे वर्मिलियन जैसे रंगों के साथ भी उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इस स्कूटर की कीमत 85,030 रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।