2023 यामाहा MT-15 V2 हुई लॉन्च, करीब 1.65 लाख रुपये है कीमत
क्या है खबर?
यामाहा ने अपनी MT-15 V2 बाइक के 2023 वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दी है।
इसकी शुरुआती कीमत लगभग 1.65 लाख है, जो स्टैंडर्ड और Y-कनेक्ट वेरिएंट में आती है।
यामाहा की लेटेस्ट बाइक में हाई-राइडिंग स्टांस, 155cc सिंगल-सिलेंडर इंजन और 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।
इसकी स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इस बाइक में ट्विन DRLs के साथ प्रोजेक्टर-स्टाइल हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेप-अप सीट, एरोहेड-शेप्ड मिरर और साइड-स्लंग अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट दिया गया है।
इंजन
बाइक का इंजन देता है 18.1hp की पावर
यामाहा की नई MT-15 V2 में 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन सिस्टम मिलता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इसका पावरट्रेन 10,000rpm पर 18.1hp का पावर और 7,500rpm पर 14.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसे नए OBD-2 नियमों के अनुरूप अपडेट किया गया है।
इस बाइक में डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।
इसके Y-कनेक्ट वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है।