भारत में लॉन्च हुआ अप्रिलिया SXR 160, दमदार इंजन और सेफ्टी फीचर्स से है लैस
लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार पियाजियो ने भारतीय बाजार में अप्रिलिया SXR 160 स्कूटर लॉन्च कर दिया गया है। लॉन्च से पहले इसके देश में इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी गई थी। 11 दिसंबर से यह देश के आधिकारिक डीलरशिप पर बुकिंग के लिए उपलब्ध था। इसका काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। इसमें कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं, जिस कारण ग्राहक इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं।
कई कलर्स ऑप्शन्स में हुआ लॉन्च
अप्रिलिया SXR 160 को काफी शानदार लुक दिया गया है। इसमें एक उठा हुआ हैंडलबार, एक बड़ी स्टेप अप स्टाइल सीट, एक लंबा विंडस्क्रीन और ग्लोवबॉक्स आदि दिया गया है। स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और LED लाइटिंग सेटअप जैसे फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इसमें एलॉय व्हील लगाए हैं। बता दें कि अप्रिलिया SXR 160 को मैट ब्लू, ग्लॉस रेड, ग्लॉस व्हाइट और मैट ब्लैक कलर्स में लॉन्च किया गया है।
लंबी यात्रा के दौरान मिलेगा आराम
इसे लेकर कंपनी कई दावे कर रही है। पियाजियो का दावा है कि इसमें दी गई लंबी और आरामदायक सीट राइडर को लंबी यात्रा के दौरान आराम भी देगी और उनके राइडिंग अनुभव को भी बेहतर भी बनाएगी। राइडर के आराम और अनुभव को बेहतर बनाने को ध्यान में रखकर ही कंपनी ने इसे डिजाइन किया है। जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल भारत में इस प्रकार का कोई स्कूटर उपलब्ध नहीं है।
बाइक में दिया गया दमदार इंजन
अप्रिलिया SXR 160 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 160cc का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 10.8bhp की अधिकतम पावर और 11.6nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
सुरक्षा के लिए दी गई कई सुविधाएं
पियाजियो ने इसे डिजाइन करते समय राइडर की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है। कंपनी ने इसमें सुरक्षा के लिए फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और सड़कों पर फिसलने से बचने के लिए सिंगल चैनल एंटी ब्रेक सिस्टम (ABS) के साथ रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक की सुविधा दी है। इसके साथ ही स्कूटर के फ्रंट साइड पर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर मोनो शॉक लगाए गए हैं।
क्या है कीमत?
यदि कीमत की बात करें तो कंपनी ने अप्रिलिया SXR 160 को भारतीय बाजार में 1,25,997 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है। ग्राहकों के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।