शाओमी SU7 इलेक्ट्रिक सेडान 28 मार्च को होगी लॉन्च, जानिए इसकी खासियत
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने इस महीने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 की डिलीवरी करने की घोषणा की है। कंपनी ने वीबो पोस्ट में कहा कि चीन के 29 शहरों में उसके 59 स्टोर के माध्यम से गाड़ी की बुकिंग लेगी। 28 मार्च को एक लॉन्च इवेंट में इस EV की कीमत की घोषणा की जाएगी। कंपनी के CEO लेई जून ने कहा कि इसमें 'सुपर इलेक्ट्रिक मोटर' तकनीक है, जो इसे टेस्ला कारों की तुलना में तेज बनाती है।
इन सुविधाओं के साथ आएगी SU7
विश्लेषकों का कहना है कि शाओमी के लोकप्रिय फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ कार का साझा ऑपरेटिंग सिस्टम कंपनी के मौजूदा ग्राहकों को पसंद आएगा। शाओमी SU7 से पिछले साल दिसंबर में पर्दा उठाया गया था। इसके केबिन में मल्टी-लेयर डैशबोर्ड पर 16.1-इंच की 3K टचस्क्रीन और एक पैनोरमिक ग्लास रूफ दिया गया है। कार में 'हाइपरOS' ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, जो दरवाजा खोलने के बाद बूट होने में 1.49 सेकेंड का समय लेता है।
इतनी होगी कार की राइडिंग रेंज
शाओमी SU7 में एक पतला और फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, एक हेड-अप डिस्प्ले और पीछे की सीट के यात्रियों के लिए 2 टचस्क्रीन, हीटेड और वेंटीलेटेड सीटें, 50W वायरलेस फोन चार्जर मिलता है। लेटेस्ट कार के एंट्री लेवल वेरिएंट को 73.6kWh और SU7 मैक्स को 101kWh बैटरी पैक के साथ उतारा गया है। ये बैटरी सिंगल चार्ज में क्रमश: 668 किलोमीटर और 800 किलोमीटर की रेंज देती हैं। इसकी शुरुआती कीमत 250,000 यान (करीब 28.82 लाख रुपये) हो सकती है।