Page Loader
शाओमी SU7 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में प्रदर्शित, जानिए क्या है इसकी खासियत 
शाओमी SU7 इलेक्ट्रिक सेडान को भारत में शोकेस किया गया है (तस्वीर: शाओमी)

शाओमी SU7 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में प्रदर्शित, जानिए क्या है इसकी खासियत 

Jul 09, 2024
03:29 pm

क्या है खबर?

दिग्गज टेक कंपनी शाओमी ने आज (9 जुलाई) को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 को भारत में प्रदर्शित किया है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने 10 साल पूरे होने के जश्न मनाने की खुशी में इस गाड़ी को यहां शोकेस किया है। शाओमी SU7 को इसी साल मार्च में वैश्विक स्तर पर 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने कहा है कि फिलहाल इस इलेक्ट्रिक सेडान को भारत में लॉन्च करने की योजना नहीं है।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है SU7

शाओमी SU7 एक 4-दरवाजे वाली इलेक्ट्रिक सेडान है, जिसका लो-स्लंग डिजाइन पोर्शे टायकन से मेल खाता है। इसमें सामने की तरफ टियरड्रॉप-आकार की LED हेडलाइट्स, किनारों पर 21-इंच के अलॉय व्हील और पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेल लाइट्स दी गई हैं। लेटेस्ट कार में थ्रीआई-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक बड़ा 16.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 56-इंच का हेड अप डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा पैनोरमिक ग्लास छत, पावर्ड फ्रंट सीट्स और 25-स्पीकर साउंड सिस्टम शामिल हैं।

राइडिंग रेंज 

कार 830 किलोमीटर की देती है रेंज 

इस इलेक्ट्रिक कार के SU7, SU7 प्रो और SU7 मैक्स में क्रमश: 73.6kWh, 94.3kWh और 101kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है, जो क्रमश: 700 किलोमीटर, 830 किलोमीटर और 800 किलोमीटर की रेंज देते हैं। इसकी टॉप स्पीड 265 किमी/घंटा है और यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 2.78 सेकेंड का समय लेती है। अगर इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाता है तो कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें शाओमी SU7