हुंडई i20 हैचबैक के नए वेरिएंट पर चल रहा काम, जानिए इसमें क्या होगा नया
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई इस समय अपनी लाइनअप को अपडेट करने में लगी हुई है। अब कंपनी अपनी दमदार हैचबैक गाड़ी हुंडई i20 को भी अपडेट करने वाली है। कंपनी इसमें एक नया स्पोर्टज (O) वेरिएंट जोड़ सकती है।
वर्तमान में यह गाड़ी 5 वेरिएंट्स ऐरा, मैग्ना, स्पोर्टज, एस्ता और एस्ता (O) में उपलब्ध है। सेगमेंट में इस नए स्पोर्टज (O) वेरिएंट को स्पोर्टज और एस्ता के बीच रखा जाएगा।
आइये जानते हैं इस मॉडल में क्या नया होगा।
लुक
डिजाइन को किया जा सकता है अपडेट
लुक की बात करें तो आगामी हुंडई i20 स्पोर्टज (O) में नई कैस्केडिंग ग्रिल, एडजस्टेबल LED हेडलाइट्स, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), प्रोजेक्टर टेललाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट्स मिलेंगे।
इसके अलावा यह गाड़ी अपने मौजूदा मॉडल के समान ही होगी। इसकी लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1775mm और ऊंचाई 1505mm होगी। नई i20 में 311 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।
इस ट्रिम में अलॉय व्हील की भी सुविधा दी जाएगी।
इंजन
2 इंजनों के विकल्प में आ सकती है आगामी हुंडई i20
जानकारी के अनुसार, हुंडई i20 के इस ट्रिम में मौजूदा मॉडल की तरह ही 2 इंजनों के विकल्प मिलेंगे। पहला इसमें 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 83bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
दूसरा इस गाड़ी में 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 118hp की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
यह कार 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकती है।
फीचर्स
केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
हुंडई i20 स्पोर्टज (O) में अपडेटेड केबिन मिलने की उम्मीद है। इस वेरिएंट में आरामदायक 5-सीटर केबिन मिलेगा, जिसमें ड्यूल डैश कैम, वेंटीलेटेड सीट्स और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।
मनोरंजन के लिए इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। नए फीचर्स के तौर पर इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और आर्म रेस्ट की सुविधा होगी।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस गाड़ी में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और पार्किंग सेंसर दिए जाएंगे।
जानकारी
क्या होगी हुंडई i20 स्पोर्टज (O) की कीमत?
भारतीय बाजार में हुंडई i20 स्पोर्टज (O) की कीमत स्पोर्टज और एस्ता के बीच होने की उम्मीद है, जिनकी कीमत क्रमशः 8.33 लाख रुपये और 9.29 लाख रुपये के बीच है। यह मारुति बलेनो को टक्कर देगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
हुंडई ने अपनी पहली जनरेशन की i20 को 2008 में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर डीजल इंजन के विकल्प में उतारा था। भारत में अब तक इस गाड़ी की 14 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।
कंपनी को यह आंकड़ा हासिल करने में 15 साल का समय लगा। बता दें कि i20 की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि लोग इस गाड़ी के सेकेंड हैंड मॉडल को भी खरीदने को तैयार रहते हैं।