मारुति सुजुकी वैगनआर बिक्री में बड़ी से बड़ी SUVs को कैसे दे रही मात? यहां जानिये
मारुति सुजुकी सालों से देश में वाहनों की बिक्री के मामले में सबसे आगे रही है। मौजूदा समय में देश की बेस्टसेलिंग कार मारुति सुजुकी वैगनआर है। यह हैचबैक लंबे समय से बिक्री में पहला स्थान हासिल किये हुए है। इस उपलब्धि के पीछे कई वजहें छिपी हैं। इस लेख में इसकी सफलता के मुख्य कारणों पर गौर किया गया है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, आज भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी लगभग 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है।
पहली बार कब लॉन्च हुई थी वैगनआर?
मारुति सुजुकी ने वैगनआर को 18 दिसम्बर, 1999 में पहली बार भारत में पेश किया था। मारुति ने इसे हुंडई की नई लॉन्च हुई हैचबैक कार सैंट्रो को टक्कर देने के लिये बाजार में उतारा था।
शुरुआती दौर में इसकी सफलता की वजह
वैगनआर ने लॉन्च के कुछ ही समय के अंदर देश में लोकप्रियता हासिल कर ली थी, जिसका बड़ा कारण था इस कार में मिलने वाला केबिन स्पेस, जिसमें लंबे यात्री भी आसानी से यात्रा कर सकते थे। यह कार पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग जैसी सुविधाएं से लैस थी, जिन्हें 1999 के भारत में लग्जरी की वस्तु माना जाता था। इसमें सुजुकी का 1.1 लीटर F10D पेट्रोल इंजन मिलता था, जो 64bhp की पावर और 84Nm का टॉर्क बनाता था।
फेसलिफ्ट वेरिएंट से कंपनी को मिला इसकी बिक्री में बड़ा उछाल
वैगनआर पर लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया देखकर मारुति ने इसे साल 2003 में फेसलिफ्ट किया, जिससे इसकी सेल्स में जबरदस्त बढ़ोतरी होने लगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हैचबैक ने एक लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा साल 2004 में पार कर लिया था। देश में लॉन्च के दो दशक के भीतर (2019 तक) इस कार की 24 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। इसकी बड़ी वजह कंपनी द्वारा इसे समय-समय पर फेसलिफ्ट करते रहना है।
किफायती कीमत में इसकी उपलब्धता है बड़ी वजह
इस कार की बिक्री में सबसे बड़ी वजह इसकी किफायती कीमत है। मौजूदा समय में मारुति सुजुकी वैगनआर की एक्स शोरूम कीमत 5.47 लाख रुपये से शुरू होकर 7.08 लाख रुपये रखी गई है। साल 1999 से आज तक वैगनआर की कीमत पर इसके समान आकार जैसी उंची और बड़ी कोई कार भारतीय बाजार में नहीं आई है। यह ग्राहकों को अन्य प्रतिद्वंदियों की तुलना में अच्छा स्पेस मुहैया कराती है।
वैगनआर इसलिये है देश की पहली पसंद
आज देश में लोग आसमान छूती पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परेशान होकर अन्य ईंधन विकल्प जैसे CNG और इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख कर रहे हैं। मारुति ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर अपनी वैगनआर में कंपनी-फिटेड CNG का विकल्प भी उपलब्ध करा रही है, जो आज इसकी सेल्स में बड़ा योगदान कर रहे हैं। इस तरह मारुति वैगनआर देश की सबसे आदर्श कार बनी हुई है, जो किफायती कीमत में ज्यादा स्पेस और बेहतरीन माइलेज दोनों उपलब्ध कराती है।