
BMW C 400 GT भारत का सबसे महंगा स्कूटर; आखिर क्या है खास?
क्या है खबर?
BMW ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित स्कूटर C400 GT को 9.95 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने अगस्त महीने इस स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी और अब तक इसे करीब 200 ऑर्डर मिल चुके हैं।
इस लॉन्च के बाद ही BMW का यह स्कूटर भारत का सबसे महंगा स्कूटर बन गया है।
आइये जानते है इस स्कूटर के मुख्य फीचर्स के बारे में, जो इसे खास बनाते हैं।
डिजाइन
अन्य स्कूटर की तुलना में मस्कुलर है BMW का यह स्कूटर
अपने मस्कुलर डिजाइन की वजह से BMW का यह स्कूटर बेहद शानदार दिखता है और यही वजह है कि अन्य स्कूटर्स के डिजाइन, इस शानदार स्कूटर के डिजाइन के आगे फीके पड़ जाते हैं।
डिजाइन की बात करें तो C 400 GT में हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, स्प्लिट-स्टाइल फुटबोर्ड, विंडस्क्रीन, पिलर ग्रैब रेल के साथ एक स्टेप-अप हीटेड सीट, हीटेड ग्रिप्स और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं।
स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल उपलब्ध है।
इंजन
BMW C 400 GT का दमदार इंजन
BMW ने इस स्कूटर में बेहद दमदार इंजन लगाया है।
BMW C 400 GT स्कूटर में 350cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन उपलब्ध है जो 7,500rpm पर 33.5hp की पावर और 5,750rpm पर 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
स्कूटर को 139 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ चलाया जा सकता है।
यह स्कूटर 10 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेता है।
स्कूटर का फ्यूल टैंक 12.8 लीटर का है।
फीचर्स
स्कूटर के सेफ्टी फीचर्स बनाते हैं इसे और भी शानदार
राइडर की सुरक्षा के लिए, BMW C 400 GT में ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
वहीं, सड़कों पर बेहतर संचालन के लिए स्कूटर में राइड-वायर थ्रॉटल और ट्रैक्शन कंट्रोल मिलेगा।
सस्पेंशन के लिए कंपनी ने स्कूटर में आगे की तरफ 35mm इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक डबल एल्यूमीनियम स्विंगआर्म दिए गए हैं।
स्कूटर में चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है।
इसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
पसंद
रंगो के विकल्प, कीमत और उपलब्धता
BMW ने इस स्कूटर को तीन रंगो के विकल्प- अल्पाइन व्हाइट, स्टाइल ट्रिपल ब्लैक और कैलिस्टो ग्रे मैटेलिक में पेश किया है।
कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपये रखी है।
भारत में यह स्कूटर BMW के सभी प्रमुख शोरूम पर उपलब्ध है। आप अपने नजदीकी शोरूम से इस स्कूटर का टेस्ट ड्राइव तथा बुकिंग भी कर सकते हैं।
कंपनी का दावा है कि आने वाले कुछ महीनों में यह स्कूटर भारत में धूम मचाएगा।