ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, बनाने में लगे 4 साल
ब्रिटिश कार निर्माता रोल्स रॉयस दुनियाभर में सबसे महंगी और लग्जरी कारों के लिए जानी जाती है। ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल उसकी विश्व में सबसे महंगी कार है। यह कंपनी की पहली नई ड्रॉप टेल कार है, जिसे बनाने में उसे करीब 4 साल का समय लगा है और इसे अगस्त, 2023 में लॉन्च किया गया था। रोल्स रॉयस ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल की केवल 4 गाड़ियां बनाई गई थी। इस कार का रंग और लुक इसे खास बनाता है।
खास पेंट में तैयारी की गई है यह लग्जरी कार
ला रोज नॉयर गहरे लाल-बरगंडी बकारा गुलाब से प्रेरित है, जो फ्रांस का एक फूल है, जिसकी पंखुड़ियों का रंग गहरा अनार जैसा होता है। इसकी को देखते हुए लग्जरी कार में ड्यूल-टोन पेंट मिलता है, जिसका ऊपरी हिस्सा गहरे अनार के रंग का है और निचला हिस्सा काला है। यह रंग छाया में काला दिखाई देता है, लेकिन रोशनी में चमक के साथ लाल नजर आता है। हर कोण से कार का रंग अलग दिखता है।
रोडस्टर में हटने योग्य मिलती है छत
शानदार रंग के अलावा मोनोकॉक चेसिस इस लग्जरी कार को अलग बनाता है, जिसे एल्यूमीनियम, स्टील और कार्बन फाइबर के संयोजन से बनाया है। यह 2-सीटर रोडस्टर कार्बन फाइबर और इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास से बने रिमूवेबल हार्डटॉप के साथ आता है। नीची ढलान वाली छत और एक स्लीक एक्सटीरियर वाहन को एक हाई-टेक लग्जरी नौका जैसा लुक देता है। इसकी ग्रिल पारंपरिक पैंथियन-शैली ग्रिल से अलग है, जिसमें वेन्स होते हैं जो सीधे और वर्टिल स्थित होते हैं।
2 साल में तैयार हुआ था इंटीरियर
एक्सटीरियर ही नहीं, इस गाड़ी का इंटीरियर भी काफी आकर्षक है। इसमें घुमावदार शॉल-शैली के लकड़ी के डैशबोर्ड और मैचिंग शैंपेन चेस्ट पर सिर्फ 3 प्राइमरी बटन दिए हैं। इसके ज्यादातर कंट्रोल सेंटर कंसोल में दिए गए हैं। इंटीरियर के अंदर 1,600 से ज्यादा लकड़ी के टुकड़ों को हाथ से तैयार किया गया है, जिसमें लगभग 2 साल का समय लगा। केबिन में एक ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक कॉन्सेप्ट घड़ी, एक कस्टम साउंड सिस्टम और स्टारलाइट हेडलाइनर शामिल हैं।
इतनी है गाड़ी की कीमत
रोल्स रॉयस ला रोज नॉयर में शक्तिशाली 6.8-लीटर V12 ट्विन-टर्बो इंजन दिया गया है, जो 5,250rpm पर 563bhp की पावर और 1,500rpm पर 820Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यही इंजन रोल्स रॉयस घोस्ट में भी इस्तेमाल किया है। ट्रांसमिशन के लिए इसे ZF 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा है। यह 5 सेकेंड से भी कम समय में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी कीमत 3 करोड़ डॉलर (लगभग 250 करोड़ रुपये) है।