Page Loader
नई MPV खरीदने पर करना पड़ रहा इंतजार, जानिए कितना है इनका वेटिंग पीरियड
नई MPV खरीदने से पहले जानें इनका वेटिंग पीरियड

नई MPV खरीदने पर करना पड़ रहा इंतजार, जानिए कितना है इनका वेटिंग पीरियड

लेखन अविनाश
May 31, 2022
01:05 pm

क्या है खबर?

अगर इन दिनों आप कोई पॉपुलर मल्टी-पर्पज व्हीकल (MPV) लेने का मन बना रहे हैं तो इसकी डिलीवरी के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। सेमीकंडक्टर की कमी का असर इस साल भी साफ देखा जा सकता है। इस वजह से गाड़ियों के वेटिंग पीरियड बढ़ रहे हैं और कुछ मॉडल्स के लिए तो आपको एक साल तक इंतजार करना पड़ सकता है। आइए, जानते हैं किस MPV कार पर कितना लंबा वेटिंग पीरियड है।

#1

मारुति सुजुकी अर्टिगा: कीमत 8.35 लाख रुपये से शुरू

मारुति सुजुकी ने अपनी अपडेटेड अर्टिगा कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके डिजाइन में बदलाव किया है और इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया है। अगर आप यह कार खरीदते हैं तो डिलीवरी के लिए आपको तीन से नौ महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। अर्टिगा में 15-इंच के अलॉय व्हील, एक तराशा हुआ हुड, क्रोम ग्रिल, बम्पर पर फॉग लैंप, LED लाइटिंग और एक पावर एंटीना दिया गया है।

#2

टोयोटा इनोवा: कीमत 17.18 लाख रुपये से शुरू

टोयोटा की दमदार कार इनोवा क्रेस्टा पर तीन महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। टोयोटा जल्द ही अपनी नई जनरेशन की इनोवा कार लॉन्च करने वाली है। कंपनी इन दिनों इस कार की टेस्टिंग में लगी हुई है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल दिया जा सकता है। 2023 टोयोटा इनोवा को मौजूदा मॉडल से थोड़ा प्रीमियम रखा जाएगा। मौजूदा टोयोटा इनोवा का पेट्रोल वेरिएंट 17.18 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर आता।

#3

किआ कैरेंस

वर्तमान में किआ की कैरेंस कार की जबरदस्त मांग है और इस वजह से इस कार पर पांच महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वहीं इसके पेट्रोल MT वेरिएंट के लिए एक साल तक इंतजार करना पड़ सकता है। कैरेंस पांच वेरिएंट्स- प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस विकल्प में उपलब्ध है। डिजाइन की बात करें तो इसे सेगमेंट का सबसे लंबा व्हीलबेस दिया गया है। इसकी कार की मौजूदा कीमत 9.59 लाख रुपये से शुरू है।

#4

किआ कार्निवल: कीमत 29.99 लाख से शुरू

इस महीने अगर आप किआ कार्निवल खरीद रहे हैं तो आपको छह महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। हाल ही में किआ मोटर्स ने भारत में अपनी कार्निवल MPV के नए 6-सीटर वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसमें दो-दो सीटों की तीन लाइनें हैं। कंपनी ने इस कार में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया है जो अधिकतम 197hp की पावर और 440Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

#5

रेनो ट्राइबर: कीमत 5.76 लाख रुपये से शुरू

वर्तमान में रेनो ट्राइबर पर दो महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें क्रोमेड ग्रिल, स्कल्प्टेड हुड, 15-इंच के अलॉय व्हील और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए गए हैं। कार में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 71hp की पावर और 96Nm का टार्क जनरेट करता है। केबिन के फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर एयर कंडीशनर वेंट, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ एक बड़ा और अधिक स्पेस वाला केबिन दिया गया है।