Page Loader
वोल्वो XC60 पर मिल रही भारी छूट, जानिए फीचर्स और कीमत 
वोल्वो XC60 पर कंपनी दिवाली ऑफर के तहत जबरदस्त छूट दे रही है (तस्वीर: वोल्वो)

वोल्वो XC60 पर मिल रही भारी छूट, जानिए फीचर्स और कीमत 

Nov 08, 2023
03:50 pm

क्या है खबर?

दिवाली के मौके पर लग्जरी कार निर्माता वोल्वो अपनी XC60 गाड़ी पर फेस्टिव डिलाइट ऑफर पेश कर रही है। इसके तहत आप इस SUV की खरीद पर 6.95 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। यह छूट सीमित समय के लिए घोषित की गई है। इस हाइब्रिड कार को 2021 में लॉन्च किया गया था और तब से यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक रही है।

खासियत 

इन सुविधाओं से लैस है XC60

वोल्वो XC60 में मस्कुलर बोनट, क्रोमेड ग्रिल, नया बंपर, स्लीक हेडलाइट्स और रैप-अराउंड टेललैंप, किनारों पर ORVMs और नए अलॉय व्हील मिलते हैं। गाड़ी के केबिन में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 4 USB पोर्ट, हार्मन कार्डन स्टीरियो सिस्टम व पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट इनफोर्मेसन सिस्टम, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट व अडैप्टिव हेडलाइट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कीमत 

XC60 की कीमत: 67.85 लाख रुपये

वोल्वो XC60 में हाइब्रिड 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 48V की इलेक्ट्रिक मोटर और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा है। यह पावरट्रेन 247hp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। गाड़ी की कीमत 67.85 लाख रुपये है और 6.95 लाख रुपये की छूट के बाद इसे 60.9 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है। कंपनी वोल्वो XC40 रिचार्ज पर भी 1.78 लाख रुपये की छूट दे रही है।