वोल्वो XC40 रिचार्ज पर त्योहारी सीजन में मिल रही आकर्षक छूट, कितना मिलेगा ऑफर?
लग्जरी कार निर्माता वोल्वो ने XC40 रिचार्ज इलक्ट्रिक कार के लिए एक विशेष फेस्टिव डिलाइट ऑफर पेश किया है। XC40 के इलेक्ट्रिक वर्जन पर ग्राहक त्योहारी सीजन के दौरान 1.78 लाख रुपये की छूट के साथ 3 साल की कंप्लीमेंट्री सर्विस और वारंटी प्राप्त कर सकते हैं। यह ऑफर केवल सीमित समय के लिए ही लागू किया गया है। बता दें, कार निर्माता वोल्वो XC40 का पेट्रोल मॉडल बंद कर केवल इलेक्ट्रिक ही पेश करने की योजना बना रही है।
XC40 रिचार्ज में मिलती हैं ये खास सुविधाएं
वोल्वो XC40 रिचार्ज को पिछले साल लॉन्च किया गया था, जो कंपनी के कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (CMA) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस SUV में आकर्षक ग्रिल, पीछे की तरफ चार्जिंग पोर्ट, 'थॉर हैमर' LED हेडलाइट्स और L के आकार की टेललाइट्स लगाई गई हैं। साथ ही केबिन में हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड सीट्स और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 9.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल लगा है।
सिंगल चार्ज में देती है 418 किलोमीटर की रेंज
वोल्वो की इस इलेक्ट्रिक SUV में 78kWh की बैटरी और 150kW के 2 इलेक्ट्रिक मोटर मिलती हैं। यह सेटअप 408bhp की पावर और 660Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह सिंगल चार्ज में 418 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है और 4.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी कीमत 56.90 लाख रुपये है और छूट के साथ इसे 55.12 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं।