टेस्ला मॉडल Y की तुलना में कहां खड़ी है वोल्वो EX30? यहां जानिए
लग्जरी कार निर्माता कंपनी वोल्वो ने इसी महीने अपनी किफायती ऑल-इलेक्ट्रिक प्रीमियम SUV EX30 से पर्दा उठाया था। पार्किंग स्थान का पता लगाने के लिए इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में एक अपडेटेड पार्क पायलट असिस्ट की सुविधा जोड़ी गई है। वैश्विक बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टेस्ला मॉडल Y से होगा। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी इलेक्ट्रिक गाड़ी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।
ज्यादा आकर्षक दिखती है टेस्ला मॉडल Y
लुक की बात करें तो वोल्वो EX30 में एक मस्कुलर हुड, क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, DRLs के साथ LED हेडलाइट्स, मस्कुलर व्हील आर्च, 18/19-इंच डिजाइनर अलॉय व्हील्स और रैप-अराउंड C-आकार के कनेक्टेड LED टेललैंप्स उपलब्ध हैं। टेस्ला मॉडल Y में स्कल्पटेड हुड, क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्वेप्टबैक LED हेडलैंप, कूपे जैसी स्लोपिंग रूफलाइन, ORVMs, फ्लश-फिटेड डोर हैंडल्स, क्रोम-लाइन के साथ विंडो और डिजाइनर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
डायमेंशन में बड़ी है टेस्ला मॉडल Y
वोल्वो EX30 की लंबाई 4233mm, चौड़ाई 1836mm, ऊंचाई 1549mm और इसका व्हीलबेस 2650mm है। वहीं टेस्ला मॉडल Y 4751mm लंबी, 1921mm चौड़ी, 1624mm ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2890mm है।
टेस्ला मॉडल Y देती है अधिक रेंज
वोल्वो EX30 में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 49kWh की बैटरी पैक मिलता है। साथ ही इसमें 64kWh बैटरी पैक के साथ ट्विन-मोटर सेटअप का भी विकल्प दिया गया है। फुल चार्ज में यह गाड़ी 442.5 किलोमीटर चलती है। टेस्ला मॉडल Y में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर मौजूद है, जिसे 75kWh की बैटरी पैक से जोड़ा गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक भी है। सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 525 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों में मिलती है ADAS तकनीक
टेस्ला मॉडल Y में वुडन इन्सर्ट्स के साथ ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, 15.0-इंच का इंफोटेनमेंट पैनल और पैनोरमिक ग्लास रूफ के साथ 5/7 सात सीटों वाला केबिन है। वहीं वोल्वो EX30 में डैशबोर्ड के ऊपरी हिस्से को कवर करने वाला साउंडबार, एंबिएंट लाइटिंग, एक डिजिटल की, पैरानॉमिक सनरूफ और फ्रीस्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आरामदायक 5-सीटर केबिन मिलता है। सुरक्षा के लिए दोनों EVs में कई एयरबैग और ADAS तकनीक भी है।
कौन-सी इलेक्ट्रिक कार है आपके लिए बेहतर?
भारत में टेस्ला मॉडल Y की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये के आस-पास होगी। वहीं वोल्वो EX30 को भी देश में करीब 45 लाख रुपये के आस-पास उतारा जा सकता है। भले ही EX30 एक अच्छी इलेक्ट्रिक कार है, लेकिन डायमेंशन, लुक और पावरट्रेन में बेहतर होने के कारण हमारा वोट टेस्ला की मॉडल Y को जाता है।