Page Loader
बुकिंग शुरू होने के मात्र दो घंटो के अंदर ही सोल्ड आउट हुई वोल्वो XC40 रिचार्ज
मात्र दो घंटे में सोल्ड आउट हुई वोल्वो XC40 रिचार्ज

बुकिंग शुरू होने के मात्र दो घंटो के अंदर ही सोल्ड आउट हुई वोल्वो XC40 रिचार्ज

लेखन अविनाश
Jul 28, 2022
09:00 am

क्या है खबर?

वोल्वो ने मंगलवार को भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार XC40 रिचार्ज को उतारा था और बुकिंग बुधवार को इसकी ऑनलाइन शुरू हुई। आपको जानकर हैरानी होगी कि बुकिंग शुरू होने के मात्र दो घंटों ने अंदर की इस कार की सारी यूनिट्स बुक हो गईं। बता दें कि पहले बैच में भारतीय बाजार में इसकी 150 यूनिट्स की बिक्री होनी थी। जल्द ही कंपनी इसकी डिलीवरी भी शुरू करने वाली है। आइए इस कार के बारे में जानते हैं।

लुक

कैसा है इस कार का डिजाइन?

वोल्वो XC40 रिचार्ज कंपनी के कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (CMA) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस SUV में आकर्षक ग्रिल, पीछे की तरफ चार्जिंग पोर्ट, 'थॉर हैमर' LED हेडलाइट्स और L के आकार की टेललाइट्स लगाई गई हैं। साथ ही यह ब्लैक आउट रूफ रेल्स, आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs), बी पिलर्स और एलॉय व्हील्स से लैस है। डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 2,702mm का और ग्राउंड क्लीयरेंस 211mm का है।

पावरट्रेन

सिंगल चार्ज में चलेगी 418 किलोमीटर

वोल्वो की इस इलेक्ट्रिक SUV में 78kWh की बैटरी और 150kW के दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं। यह सेटअप 408bhp की पावर और 660Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह फुल चार्ज होने के बाद 418 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। वहीं, मात्र 4.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक है जिससे यह 33 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

फीचर्स

इन फीचर्स के साथ आई है इलेक्ट्रिक कार

वोल्वो XC40 रिचार्ज में एक बड़ा और कई फीचर्स से लैस शानदार केबिन दिया गया है, जिसमें पांच लोगों के बैठने की जगह है। इसके साथ ही इसके केबिन में हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड सीट्स और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 'वॉल्वो ऑन कॉल' ऐप को सपोर्ट करने वाला 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल लगा है।

जानकारी

क्या है इस कार की कीमत?

भारतीय बाजार में वोल्वो ने अपनी इलेक्ट्रिक कार XC40 रिचार्ज को 55.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है। देश में इसका मुकाबला जगुआर I-पेश और किआ EV6 जैसी गाड़ियों से होगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार वोल्वो XC40 को भारतीय बाजार में उतारने के बाद कंपनी अगले साल एक नई इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो यह C40 रिचार्ज होगी। एक बार फुल चार्ज करने पर यह 440 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। वहीं, पहले ही यह घोषणा कर चुकी है कि वह अपनी सभी कारों को 2030 तक इलेक्ट्रिक कर देगी और उनकी बिक्री सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी।