वोल्वो बनाने जा रही है दुनिया की सबसे सुरक्षित कार, इस फीचर से करेगी अलर्ट
सड़क सुरक्षा को लेकर ऑटो कंपनियां आए दिन अपने मॉडल्स में बदलाव कर रही हैं। इसकी क्रम में वोल्वो ने अपनी अगली पीढ़ी की कारों को अब तक की सबसे सुरक्षित कार बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए कंपनी ग्राहकों के रियल टाइम डाटा का उपयोग करेगी। इस तकनीक के उपयोग से वोल्वो की गाड़ियां न सिर्फ ज्यादा सुरक्षित होंगी बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का पहले से पता लगाकर इसे काफी हद तक कम किया जा सकेगा।
रियल टाइम डाटा का होगा इस्तेमाल
कंपनी का कहना है कि उसने हमेशा नई सुरक्षा तकनीकों को विकसित करने के लिए वास्तविक जीवन की स्थितियों से डाटा लिया है, जिसका उपयोग कर सुरक्षा के लिए डाटा-संचालित दृष्टिकोण को अपनाया गया है। अब ग्राहकों की कारों से लिया गया रियल टाइम डाटा सुरक्षा तकनीकों को सुधारने में मदद करेगा। अगर ग्राहक डाटा साझा करना चुनते हैं तो इससे नई तकनीक द्वारा वोल्वो की पहली इलेक्ट्रिक ओनली SUV को फायदा होगा।
कैसे काम करेगी नई तकनीक?
इस प्रक्रिया में एक हाई-रिजॉल्यूशन LiDAR सेंसर का उपयोग करके कार से लगातार इनपुट लिया जाएगा। इसके लिए वोल्वो ड्राइवरों द्वारा चलाए गए वाहनों के लाखों किलोमीटर के डाटा को इकट्ठा किया गया है। इसकी मदद से कंपनी के इंजीनियर अलग-अलग भौगोलिक स्थानों से इकट्ठा किए गए डाटा की मदद से सेफ ड्राइविंग सुविधाओं को उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे। वर्तमान में वोल्वो के ग्राहकों को भी डाटा साझा करने का विकल्प दिया जाएगा।
नई तकनीक से इस तरह मिलेगी सुरक्षा
नई तकनीक ड्राइवर की क्षमताओं को बढ़ाने में सहायता करेगी, जिससे आपात स्थिति में जल्द और सही प्रतिक्रिया करने में मदद मिलेगी। वोल्वो का दावा है कि AI-पावर्ड कंप्यूटर दुर्घटना होने की स्थिति में न केवल चालक को सतर्क करेगा बल्कि उससे आगे जाकर किसी भी दुर्घटना या टक्कर से बचने के लिए हस्तक्षेप भी करेगा। वोल्वो की सहायक कंपनी जेन्सएक्ट ने मोटरवे पर उपयोग करने के लिए एक हाईवे पायलट फीचर भी बनाया है।
इस तरह रखा जाएगा डाटा को सुरक्षित
ड्राइवरों से प्राप्त डाटा को प्रोसेस करने और फिर सुरक्षित रखने के लिए वोल्वो कार्स और जेनसैक्ट मिलकर एक डाटा फैक्ट्री में निवेश कर रहे हैं। इसमें अगले कुछ वर्षों में 225 मिलियन गीगाबाइट से अधिक डाटा को सुरक्षित रखा जा सकेगा। ग्राहक यह चुनने में सक्षम होंगे कि डाटा साझा करना है या नहीं और सभी इकट्ठा किए गए डाटा को ग्राहक की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ रखा जाएगा।