क्या स्कोडा स्लाविया को टक्कर दे पाएगी फॉक्सवैगन वर्टस? पढ़िए इनमें तुलना
कार निर्माता स्कोडा ने अपनी नई स्लाविया सेडान कार को लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर TSI इंजन के साथ लाया गया है। वहीं, फॉक्सवैगन ने भी अपनी वर्टस सेडान कार को भारत में पेश कर दिया है। इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स काफी समान है और इस वजह से लोगों का मानना है कि ये दोनों गाड़ियां एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देंगी।
दोनों गाड़ियों को मिला है आकर्षक लुक?
डिजाइन की बात करें तो फॉक्सवैगन वर्टस में नए डजाइन के फ्रंट और रियर बंपर, ऐरो कट डिजाइन, नए और आकर्षक मल्टी-स्लैट ग्रिल, नए LED डुअल पॉड हेडलैंप, एक चौड़ा एयर डैम, फॉग लाइट, नए पांच-स्पोक अलॉय व्हील, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ ORVM और एक शार्क फिन एंटेना मिल सकता है। वहीं, स्कोडा कुशाक के बाद स्लाविया MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरी गाड़ी है। इसमें सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ इंटीग्रेटेड डे-टाइम-रनिंग-लाइट्स (DRL) दिए गए हैं।
ज्यादा पॉवरफुल है स्लाविया का इंजन
स्कोडा स्लाविया को दो पेट्रोल इंजन विकल्प में पेश किया गया है, पहला 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन है। जो 113bhp की पावर और 175Nm का टार्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.5 लीटर TSI इंजन है, जो 148bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। वर्टस में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 110PS की पावर और 175Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
केबिन में मिलते हैं ये फीचर्स
स्लाविया में कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी जोड़ा गया है और अतिरिक्त फीचर्स के रूप में सनरूफ, सर्कुलर AC वेंट और ए-पिलर माउंटेड ट्वीटर इसके केबिन को और शानदार बनाते हैं। वर्टस में भी ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग,कई एयरबैग, ऑटोमैटिक AC, और कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये सेफ्टी फीचर्स
स्कोडा स्लाविया में मल्टी-फंक्शन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ कार के केबिन में आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक बड़ा केबिन दिया गया है। फॉक्सवैगन वर्टस सेडान कार की दूसरी लाइन में सभी तीन यात्रियों के लिए एक ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री और एडजस्टेबल हेड-रेस्ट दिए जाएंगे। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दोनों ही गाड़ियों में छह एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
क्या है इनकी कीमत?
स्कोडा की नई स्लाविया को भारत में 10.69 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है जो कि टॉप मॉडल के लिए 13.99 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, वर्टस को 9 लाख रुपये से 12 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।