Page Loader
फाॅक्सवैगन टेरॉन भारत में लेगी टिगुआन ऑलस्पेस की जगह, 2025 में होगी लॉन्च 
फाॅक्सवैगन की नई टेरॉन की भारत में 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है (तस्वीर:ट्विटर@khuleonwheels)

फाॅक्सवैगन टेरॉन भारत में लेगी टिगुआन ऑलस्पेस की जगह, 2025 में होगी लॉन्च 

Apr 25, 2023
03:20 pm

क्या है खबर?

जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन एक नई 7-सीटर SUV टेरॉन पर काम कर रही है। यह MQB-A2 प्लेटफॉर्म पर आधारित एक वैश्विक मॉडल होगा, जिसमें फ्रंट-व्हील ड्राइव लेआउट मिलेगा। वैश्विक बाजारों के लिए कंपनी अगले साल जर्मनी में इसका उत्पादन कर निर्यात करेगी। भारतीय बाजार में इसे 2025 में उतारा जाएगा और यह फॉक्सवैगन टिगुआन के ऑलस्पेस ट्रिम्स की जगह लेगी। बतौर रिपोर्ट्स, देश में इसे कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट के रूप में लाकर स्थानीय स्तर पर असेंबल किया जाएगा।

ID4

फॉक्सवैगन ऑल-इलेक्ट्रिक ID4 अगले साल देगी दस्तक 

फॉक्सवैगन पहले से ही 5-सीटर टेरॉन को चीन में बेच रही है। यह एक लेफ्ट-हैंड-ड्राइव और करीब 4.6 मीटर लंबी SUV है, जबकि नेक्स्ट जनरेशन टेरॉन इससे बड़ी होगी। इसमें सीटों की एक अतिरिक्त पंक्ति मिलेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस मॉडल की सीमित यूनिट्स का प्रोडक्शन करेगी। कंपनी ने टी-रॉक और टिगुआन ऑलस्पेस को भी इसी तरह से भारतीय बाजार में उतारा था। इसके अलावा फॉक्सवैगन की ऑल-इलेक्ट्रिक ID4 अगले साल के अंत में पेश की जा सकती है।