वर्ल्ड कार अवॉर्ड खिताब के और नजदीक पहुंची भारत निर्मित फॉक्सवैगन टाइगुन, टॉप-3 में बनाई जगह
क्या है खबर?
वाहनों के लिए दिए जाने वाले सबसे बड़े अवॉर्ड में से एक वर्ल्ड कार अवॉर्ड की अलग-अलग कैटेगरी में टॉप-3 फाइनलिस्ट को चुन लिया गया है।
इसमें वर्ल्ड अर्बन कार कैटेगरी में भारत में बनी फॉक्सवैगन टाइगुन ने अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे करते हुए टॉप-3 में जगह बनाई है।
इसके साथ ओपल मोक्का और टोयोटा यारिस क्रॉस भी इस मुकाम तक पहुंची हैं।
बता दें कि पिछले महीने ही इस अवॉर्ड की टॉप-5 लिस्ट की घोषणा की गई थी।
जानकारी
रेनो किगर को नहीं मिल सका यह पायदान
जानकारी के लिए बता दें कि इस अवॉर्ड के टॉप-5 फाइनलिस्ट लिस्ट में भारत में बनी रेनो किगर भी थी, लेकिन वह अंतिम तीन में जगह नहीं बना पाई।
बाहर होने वाली कारों में किगर का साथ डेसिया सैंडर ने दिया।
सिर्फ टाइगुन ही इस खिताब तक पहुंचने वाली अकेली कार नहीं है। इससे पहले भी वर्ल्ड अर्बन कार फाइनलिस्ट में हुंडई सैंट्रो, मारुति सुजुकी स्विफ्ट और इग्निस जैसी भारतीय निर्मित कारों को देखा गया है।
प्रक्रिया
तीन राउंड में चुने जाते हैं टॉप मॉडल्स
हर साल आयोजित होने वाले इस अवॉर्ड में दुनियाभर की कारों को छह कैटेगरी और तीन राउंड में बंटा गया है और इसे लगभग 30 देशों के जूरी मिलकर चुनते हैं।
इसमें बेस्ट लग्जरी कार कैटेगरी, इलेक्ट्रिक कार कैटेगरी, अर्बन कैटेगरी, बेस्ट परफॉर्मेंस कैटेगरी, बेस्ट डिजाइन कैटेगरी और कार ऑफ द ईयर कैटेगरी को रखा गया है।
इसमें दुनियाभर के 102 जजों ने वोटिंग के जरिए फाइनलिस्ट को चुना है। फाइनल रिजल्ट 13 अप्रैल को बताया जाएगा।
जानकारी
पहली बार आई इलेक्ट्रिक व्हीकल कैटेगरी के भी आए फाइनलिस्ट
वर्ल्ड कार अवॉर्ड में पहली बार इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑफ द ईयर कैटेगरी को शामिल किया गया। फोर्ड मस्टैंग, हुंडई आयोनिक 5 और किआ EV6 टॉप-3 में शामिल हैं, जबकि ऑडी का ई-ट्रॉन GT मॉडल और BMW iX SUV इस रेस से बाहर हो गए हैं।
फीचर्स
MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर बनी है टाइगुन
टाइगुन SUV के फीचर्स की बात करें तो इसे MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें डिजाइन के लिए ट्विन-स्लैट क्रोम ग्रिल, चौड़ा एयर वेंट, सिल्वर स्किड प्लेट्स, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, C-शेप हाउसिंग के साथ एक आकर्षक बंपर दिया गया है।
कार में पहला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है, वहीं दूसरा 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है।
टाइगुन को 10.50 लाख की शुरुआती कीमत के साथ लाया गया है, जो 17.49 लाख रुपये की रेंज तक जाती है।
जानकारी
मैक्सिको में किया जाता है सबसे ज्यादा निर्यात
टाइगुन भारत में बेचे जाने के साथ-साथ 30 देशों को निर्यात भी की जाती है। इसमें मैक्सिको भारत के बाहर सबसे बड़ा बाजार है। वहीं, लैटिन अमेरिका में इसे VW टी-क्रॉस बैज दिया जाएगा। राइट-हैंड-ड्राइव बाजारों के लिए इसे टाइगुन बैज ही दिया गया है।