फॉक्सवैगन टाइगुन सीमित समय के लिए हुई सस्ती, जानिए कितने कम हुए दाम
फॉक्सवैगन ने टाइगुन के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती कर दी है। अब यह कॉम्पैक्ट SUV 1.1 लाख रुपये तक किफायती हो गई है। एंट्री-लेवल कम्फर्टलाइन 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 70,000 रुपये कम कर दी है, जबकि टॉप-स्पेक GT प्लस ऑटोमैटिक ट्रिम पहले की तुलना में 1.05 लाख रुपये अधिक किफायती है। साथ ही GT प्लस एज ऑटोमैटिक ट्रिम 1.1 लाख रुपये तक सस्ता हो गया है। ये ऑफर कीमतें केवल सीमित अवधि के लिए वैध हैं।
इन खासियतों के साथ आती है टाइगुन
फॉक्सवैगन टाइगुन के टॉप वेरिएंट GT प्लस वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की सुविधा मिलती है। साथ ही यह ऑटोमैटिक AC, सिंगल-पेन सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, फुटवेल लाइटिंग और सबवूफर, एम्पलीफायर के साथ एक बेहतर सांउड सिस्टम दिया है। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल ((ESC), टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और एक रियर-व्यू कैमरा शामिल हैं।
इतनी है गाड़ी की ऑफर कीमत
टाइगुन के पावरट्रेन विकल्पों की बात करें तो इसमें एक 1-लीटर टर्बो पेट्रोल (115PS/178Nm) मिलता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दूसरा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150PS/250Nm) दिया है, जिसमें ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT का विकल्प आता है। इसकी ऑफर कीमतें 11 लाख रुपये से शुरू होकर 18.9 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईराइडर, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से है।