
फॉक्सवैगन गोल्फ GTI की केवल ऑनलाइन होगी बिक्री, यह भी जानकारी आई सामने
क्या है खबर?
फॉक्सवैगन भारत में 14 अप्रैल को अपनी टिगुआन R-लाइन को लॉन्च करने जा रही है। इसके बाद कार निर्माता नई गोल्फ GTI को उतारेगी।
अब इस गाड़ी के बारे में नई जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार, नई फॉक्सवैगन गोल्फ GTI भारत में MK 8.5 अवतार में आएगी और इसे विशेष रूप से ऑनलाइन बेचा जाएगी।
गाड़ी के रंग विकल्प, वेरिएंट और बुकिंग आदि के बारे में जानकारी आने वाले सप्ताह में सामने आने की उम्मीद है।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है नई गोल्फ GTI
डिजाइन की बात करें तो गोल्फ GTI में हनीकॉम्ब एलिमेंट्स के साथ बड़ा बंपर सेक्शन, स्लीक मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, चमकदार लोगो, रेड एक्सेंट और फ्लेयर्ड सिल्स आकर्षण जोड़ते हैं।
लेटेस्ट कार में पारंपरिक डोर हैंडल, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 19-इंच स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, ड्यूल-टोन ORVMs और ब्लैक-आउट B पिलर, नुकीले टेललैंप और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स हैं।
केबिन में 12.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया UI, क्लासिक पुश बटन के साथ मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील और 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग शामिल हैं।
कीमत
कितनी होगी गोल्फ GTI की कीमत?
नई गोल्फ GTI में 2.0-लीटर, TSI पेट्रोल इंजन होगा, जो 269bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
दावा किया गया है कि यह 5.9 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके अलावा, गोल्फ GTI की अधिकतम गति इलेक्ट्रॉनिक रूप से 250 किमी/घंटा है।
इसके पहले बैच में केवल 250 गाड़ियां आयात की जाएंगी और शुरुआती कीमत 52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।