Page Loader
नए साल से महंगी हो जाएंगी फॉक्सवैगन की गाड़ियां, दामों में हुई इतनी बढ़ोतरी
1 जनवरी से बढ़ रहें फॉक्सवैगन की गाड़ियों के दाम

नए साल से महंगी हो जाएंगी फॉक्सवैगन की गाड़ियां, दामों में हुई इतनी बढ़ोतरी

Dec 24, 2021
10:42 am

क्या है खबर?

वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन नए साल से अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने जा रही है। इस बढ़ोतरी में पोलो, टाइगुन और वेंटो को रखा गया है। कंपनी के मुताबिक, अलग-अलग मॉडलों के आधार पर कीमतों में 2 से 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। आपको बता दें कि इसी साल अक्टूबर में टाइगुन SUV को लॉन्च किया गया था और महज तीन महीनों में ही इसकी कीमत में इजाफा किया जा रहा है।

बयान

कंपनी ने कही यह बात

बढ़ोतरी के बारे में बात करते हुए फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा, "इनपुट और परिचालन लागत में वृद्धि के कारण हमने अपने उत्पाद की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है।" उन्होंने आगे कहा, "वर्षों से हमारा प्रयास हमारे ब्रांड, उत्पादों और सेवाओं को अधिक आसान बनाने और हमारे ग्राहकों के बीच फॉक्सवैगन को उनके पसंद के ब्रांड के रूप में स्थापित करने का रहा है।"

कारण

इस वजह से बढ़ रही हैं कीमतें

फॉक्सवैगन की गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह भी बाकी कंपनियों की वजह के समान ही है। इनपुट की बढ़ती कीमतों और सेमीकंडक्टर चिप की वैश्विक कमी कई ब्रांड के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने हाल ही में बताया था कि इस नवंबर में वाहनों की बिक्री पिछले एक दशक में सबसे खराब थी। पिछले महीने पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री सालाना आधार पर 26 प्रतिशत से कम थी।

जानकारी

इस साल सितंबर में भी बढ़े थे दाम

यह पहली बार नही है जब 2021 में फॉक्सवैगन की गाड़ियों के दाम बढ़े हैं। इससे पहले सितंबर में भी कंपनी ने कीमतों में इजाफा किया था। इस बढ़ोतरी में पोलो और वेंटो की कीमतों में उनके वेरिएंट के आधार पर क्रमशः 3 प्रतिशत और 2 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई थी। हालांकि, पोलो GT की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उस समय भी कंपनी ने बढ़ती इनपुट लागत को इसका जिम्मेदार ठहराया था।

न्यूजबाइट्स प्लस

ये कंपनियां भी बढ़ा रही हैं वाहनों के दाम

होंडा भी 2022 में अपनी चुनिंदा कारों की कीमतों को बढ़ा रही है। वहीं, रेनो भी अपनी सभी मॉडल रेंज की कीमतों की वृद्धि पर विचार कर रही है। कमोडिटी की कीमतों में लगातार में इजाफे को देखते हुए टाटा मोटर्स भी जनवरी 2022 में अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी पर विचार कर रही है। वहीं, मारुति सुजुकी ने कुछ दिनों पहले ही घोषणा की थी कि अगले महीनें से उसकी कारें भी महंगी हो जाएंगी।