LOADING...
विराट कोहली की पहली कार थी टाटा सफारी, बताई खरीदने की वजह 
विराट कोहली ने पहली कार टाटा सफारी खरीदी थी

विराट कोहली की पहली कार थी टाटा सफारी, बताई खरीदने की वजह 

Apr 10, 2023
07:00 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी पहली कार फीचर या सुविधाएं देखकर नहीं खरीदी थी। उन्होंने पहली कार टाटा सफारी सड़कों पर टशन दिखाने के लिए खरीदी थी। इसका खुलासा उन्होंने इन दिनों चल रहे 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान एक साक्षात्कार में किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज ने कहा है कि टाटा सफारी इसलिए खरीदी कि जब यह सड़क पर चलती है, तो आगे चलने वाले पहले ही हट जाते हैं।

साक्षात्कार 

डीजल कार में डलवा दिया पेट्रोल- कोहली

साक्षात्कार में कोहली ने पहली कार से जुड़ा एक वाकया भी बताया। उन्होंने बताया कि जब वो नई टाटा सफारी लेकर भाई के साथ घूमने निकले थे, तब उसमें डीजल की जगह पेट्रोल भरवा दिया। कार डीजल इंजन की होने के कारण खराब हो गई, जिसे मैकेनिक बुलाकर ठीक कराया। इस दिग्गज बल्लेबाज के पास ऑडी Q7, ऑडी RS5, ऑडी A8 L W12, ऑडी R8 LMX, लैंड रोवर वोग, बेंटले फ्लाइंग स्पर, बेंटले कॉन्टिनेंटल GT जैसी महंगी कारें भी हैं।