MG कॉमेट EV पर लगा 1 करोड़ रुपये की कीमत वाला VIP नंबर, देखें वीडियो
कार निर्माता MG मोटर्स की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट EV ने पिछले साल लॉन्च के साथ भारतीय बाजार में खूब सुर्खियां बटोरी थी। वर्तमान में इसकी शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये है, लेकिन इस कार का एक वीडियो सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, जिस कार का यह वीडियो है, उस कार पर लगे VIP नंबर की कीमत 1 करोड़ रुपये है।
कॉमेट EV के लिए लिया यह VIP नंबर
दरअसल, इंस्टाग्राम पर @autojournal_india नामक अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि MG कॉमेट EV पर VIP नंबर- RNQ 4 की नंबर प्लेट लगी हुई है। दावा किया गया है कि इस रजिस्ट्रेशन नंबर की कीमत 1 करोड़ रुपये है। पोस्ट में बताया कि ऐसा पहली बार है, जब कॉमेट जैसी एंट्री-लेवल कार के लिए उसकी कीमत से लगभग 14 गुना कीमत वाला VIP नंबर लगा है।
लाखों रुपये तक पहुंच जाती है VIP नंबर की कीमत
कुछ लोग अपनी गाड़ी को सड़क पर अलग दिखाने के लिए VIP नंबर लेते हैं, लेकिन ऐसे कम ही नंबर उपलब्ध होते हैं और उसे लेने वालों की संख्या अधिक होती है। कार का नंबर जितना फैंसी होता है, उसकी कीमत उतनी ज्यादा होती है। इन नंबरों की बोली लगाईं जाती है। VIP नंबर्स की कीमत 2,000 रुपये से कई लाख रुपये तक हो सकती है। अगर आप भी VIP नंबर लेना चाहते हैं तो fancy.parivahan.gov.in पर जा सकते हैं।