फोर्ड की फैक्ट्री को चालू करने के हो रहे प्रयास- तमिलनाडु के मंत्री
क्या है खबर?
तमिलनाडु सरकार फोर्ड मोटर्स की चेन्नई स्थित फैक्ट्री को फिर से चालू करने के लिए दिग्गज ओटोमोबाइल कंपनियों से बातचीत कर रही है।
उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने NDTV से बातचीत में कहा, "फोर्ड फैक्ट्री की जगह लेने के लिए कुछ आने की बड़ी संभावना है। हमने कुछ बड़े नामों को तैयार किया है और उनसे बात कर रहे हैं।"
मंत्री ने फोर्ड की संपत्ति को रियल एस्टेट के लिए पुनर्निर्मित किए जाने की अटकलों को भी खारिज कर दिया।
फैक्ट्री बंद
इस कारण बंद हो गई थी फोर्ड की फैक्ट्री
फोर्ड मोटर्स को भारत में 10 साल के कारोबार के दौरान भारी नुकसान हुआ था।
कंपनी की कारों की मांग घटती मांग और महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ साझेदारी का नहीं चल पाना भी नुकसान का बड़ा कारण रहा।
इसके चलते अमेरिकी कंपनी ने 2021 में देश में अपना प्लांट बंद करने का ऐलान कर दिया। इसके बाद जुलाई, 2022 में वाहन निर्माता ने चेन्नई के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को बंद कर दिया।