KTM मोटरसाइकिल अपडेट करेगी अपनी बाइक्स, जल्द लॉन्च करेगी नई KTM 390 और 250 एडवेंचर
दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी KTM मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में उपलब्ध अपनी KTM 390 और 250 एडवेंचर बाइक्स को अपडेट करने वाली है। कंपनी इन दोनों बाइक्स को कई नए फीचर्स के साथ अपडेट करने वाली है। कंपनी इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ दो राइडिंग मोड भी दे सकती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में उपलब्ध ये दोनों बेहतरीन एडवेंचर बाइक्स है और भारतीय बाजार में इनकी जबरदस्त मांग है। आइये इनके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
KTM 390 एडवेंचर बाइक
नई KTM 390 एडवेंचर बाइक की बात करें तो इसमें खास सिंगल LED हेडलैंप दिया गया है जो पहले के ट्विन प्रोजेक्टर यूनिट की जगह लेता है। इसके अलावा इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, उठी हुई विंडस्क्रीन, नया डिजाइन किया गया टेल सेक्शन और फेयरिंग-माउंटेड मिरर दिए गए हैं। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप और नए ब्लैक आउट 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।
इन फीचर से लैस होगा नई KTM 390 एडवेंचर
KTM ने पहले की तरह इसके बेस मॉडल के इंजन का उपयोग जारी रख सकती है। इसमें 373cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो अधिकतम 44bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है। इस बाइक को नए बोल्ट-ऑन रियर सब-फ्रेम पर बनाया गया है, जिससे बाइक की हैंडलिंग और संतुलन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। सस्पेंशन सिस्टम में फ्रंट में USD फोर्क्स और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन शामिल होगा।
KTM 250 एडवेंचर बाइक
KTM 250 एडवेंचर को स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है और लाइटिंग के लिए फुल-LED अरेंजमेंट दिए जा सकते हैं। इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 14.5-लीटर और व्हीलबेस 1430mm है। इसका वजन लगभग 156 किलोग्राम है। इस बाइक में ड्यूल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
KTM 250 एडवेंचर में मिलेंगे ये फीचर्स
KTM 250 एडवेंचर में 248.7cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो बेनेली TRK से अधिक 29.5hp की पावर और 24Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इस दोपहिया वाहन में आगे की ओर इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक ऐडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट दी गई है। इसके साथ ही इस बाइक में 19-इंच के फ्रंट व्हील और 17 इंच के रियर व्हील मिलेंगे।
क्या होगी इन बाइक्स की कीमत?
देश में KTM 250 और 390 एडवेंचर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान है कि 250 एडवेंचर की कीमत करीब 2.5 लाख रुपये और 390 एडवेंचर की कीमत 4 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।