Page Loader
जल्द लॉन्च हो सकती है रेनो की इलेक्ट्रिक कार मेगन E-टेक, मिलेंगे ये फीचर्स
जल्द लॉन्च हो सकती है रेनो की इलेक्ट्रिक कार मेगन E-टेक

जल्द लॉन्च हो सकती है रेनो की इलेक्ट्रिक कार मेगन E-टेक, मिलेंगे ये फीचर्स

लेखन अविनाश
Sep 06, 2021
08:03 pm

क्या है खबर?

रेनो मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है। कंपनी ने इसका नाम मेगन E-टेक रखा है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी बुकिंग फरवरी 2022 में शुरू होगी। कार को बेहद आकर्षक डिजाइन के साथ एक स्पोर्टी लुक में बनाया गया है और इसमें एक अपमार्केट केबिन है। यह दो बैटरी के विकल्प के साथ उपलब्ध होगी और प्रति चार्ज 470 किमी तक की रेंज देगी।

डिजाइन

बेहद खास है कार का डिजाइन

कार के डिजाइन की बात करें तो मेगन E-टेक इलेक्ट्रिक में डिजाइन किया हुआ बोनट, रेनो ब्रांड का नया लोगो, LED हेडलाइट्स और बड़े एयर वेंट दिए गए हैं। कार में इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, फ्लश डोर हैंडल्स, रियर हिडन हैंडल्स और 20-इंच व्हील्स भी उपलब्ध हैं। पीछे की तरफ फुल-विड्थ LED लाइट बार और शार्क-फिन एंटीना उपलब्ध इसे और भी आकर्षक लुक प्रदान करता हैं। डाइमेंशन की बात करें तो यह 4,210mm लंबी है और इसका व्हीलबेस 2,700mm है।

फीचर्स

160 किलोमीटर के टॉप स्पीड से चल सकती है यह कार

रेनो की मेगन E-टेक इलेक्ट्रिक को दो मोटर विकल्प और बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। इसकी 40kWh की बैटरी 130hp की पावर 250Nm का पीक टार्क जनरेट करती है और यह पैक 300km प्रति चार्ज की रेंज प्रदान करती है। वहीं, इसकी 60kWh की बैटरी 218hp की पावर और 300Nm का टार्क जनरेट करती है और यह बैटरी पैक 470km प्रति चार्ज की रेंज प्रदान करती है। कंपनी की मानें तो इसकी टॉप-स्पीड 160 किमी/घंटा है।

अंदरूनी डिजाइन

कैसे है कार का अंदरूनी डिजाइन?

रेनॉल्ट मेगन ई-टेक इलेक्ट्रिक में ब्लैक-आउट डिजाइन के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील है। इसमें ग्राहकों को 'ओपनआर' डिस्प्ले मिलेगा (यह एक उलटा एल-आकार का डिजिटल डैशबोर्ड होता है)। डैशबोर्ड पर 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और 12.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध रहेगा। वहीं, इसके बेस वेरिएंट में 9.0 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में कई एयरबैग दिए हैं।

जानकारी

क्या होगी इसकी कीमत?

रेनो मेगन E-टेक इलेक्ट्रिक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी कार के लॉन्च के समय ही दिया जाएगा। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। कंपनी इसकी बुकिंग फरवरी 2022 में शुरू कर सकती है।