नई ब्रेजा से लेकर वेन्यू तक, मई में लॉन्च हो रही हैं ये बेहतरीन गाड़ियां
इस समय देश में लेटेस्ट गाड़ियों की जबरदस्त मांग है। भारतीय बाजार में हर महीने लाखों गाड़ियों की बिक्री होती है। ऐसे में कई दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां हर महीने कोई न कोई बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च करती रहती हैं। अगर आप भी कोई नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए इस महीने लॉन्च होने वाली पांच दमदार गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। आइए, इनके बारे में जानते हैं।
टाटा नेक्सन EV: कीमत लगभग 14 लाख रुपये से शुरू
टाटा इन दिनों अपनी इलेक्ट्रिक कार नेक्सन के एक नए वेरिएंट पर काम कर रही है। अपडेटेड नेक्सन बड़ी बैटरी और कुछ अन्य मैकेनिकल अपग्रेड के साथ आएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा अपनी इस कार को 11 मई को लॉन्च करने वाली है। इसमें आपको को बड़ा बूटस्पेस भी मिलेगा जो लंबी यात्रा के दौरान ज्यादा सामान ले जाने में आपकी मदद करेगा। यह वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है।
मारुति ब्रेजा: कीमत लगभग 8 लाख रुपये से शुरू
वाहन निर्माता मारुति भारतीय बाजार में कई नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस महीने अपनी नई ब्रेजा SUV भी लॉन्च करने वाली है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। डिजाइन के मामले में नई ब्रेजा में अपडेटेड फ्रंट और रियर एंड स्टाइल दिया जाएगा, जिसमें मारुति कई शीट-मेटल में भी बदलाव कर रही है। इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 5-सीटर केबिन, की-लेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर और लेदर रैप्ड पावर स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध होंगे।
हुंडई वेन्यू: कीमत लगभग 7.5 लाख रुपये से शुरू
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में अपनी नई वेन्यू फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे मई के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। नई वेन्यू फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर को अपडेट किया गया है। इसमें अपडेटेड डैशबोर्ड, नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 4-पावर विंडो, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल के साथ फ्रंट सीट और बैकवर्ड और फॉरवर्ड फंक्शन के साथ अपडेट किए जाने की संभावना है।
स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो: कीमत लगभग 20 लाख रुपये से शुरू
खास भारतीय बाजार के लिए कुशाक और स्लाविया जैसे दो नए उत्पाद लाने के बाद स्कोडा अब अपने मॉडलों के लिए विशेष ट्रिम्स लाने की योजना बना रही है। इसके तहत कंपनी पिछले साल लॉन्च हुई कुशाक के मोंटे कार्लो वेरिएंट पर काम कर रही है। इसे 9 मई को लॉन्च किया जा सकता है। इस वेरिएंट के अलॉय व्हील्स को ऑक्टेविया RS 245 से लिया गया है। इसके फ्रंट फेंडर पर 'मोंटे कार्लो' लिखा है।
होंडा सिटी हाइब्रिड: कीमत करीब 18 लाख रुपये से शुरू
होंडा कार्स इंडिया ने अपनी नई सिटी e:HEV हाइब्रिड का उत्पादन शुरू कर दिया है। इसमें एक स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, तराशा हुआ हुड, एयर डैम और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलैम्प दिए गए हैं। कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर वाला नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 98hp की पावर 127Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।