
भारत में शुरू हुआ होंडा सिटी e:HEV का उत्पादन, हाइब्रिड तकनीक के साथ जल्द होगी लॉन्च
क्या है खबर?
होंडा कार्स इंडिया ने अपनी नई सिटी e:HEV हाइब्रिड का उत्पादन शुरू कर दिया है।
होंडा सिटी हाइब्रिड को ZX ट्रिम में पेश किया गया है और इसे नए बैज के साथ बाजार में लाया जाएगा। वहीं, इस सेडान कार के अपकमिंग हाइब्रिड वर्जन के वेरिएंट की जानकारी भी लीक हो गई है।
यह कार हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ-साथ होंडा सेंसिंग तकनीक के साथ आएगी और एक लीटर पेट्रोल में 26.5 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी।
डिजाइन
कैसा होगा इस कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो होंडा सिटी हाइब्रिड को ZX ट्रिम में पेश किया जाएगा और बूट लिड पर e:HEV बैजिंग मिलेगी। मॉडल में रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स भी हैं।
इसमें एक स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, तराशा हुआ हुड, एयर डैम और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलैम्प दिए गए हैं।
कार के किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2,600mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है।
पॉवरट्रेन
दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी हाइब्रिड सिटी
कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर वाला नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 98hp की पावर 127Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।
पहले मोटर को इंजन से जोड़ा गया है और इसे एक स्टार्टर-जनरेटर (ISG) के रूप में उपयोग किया जाएगा। वहीं, दूसरा मोटर फ्रंट व्हील्स को पावर देगा। यह पॉवरट्रेन 109hp की पावर 253Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
कार में ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।
फीचर्स
केबिन में दिए जायेंगे ये फीचर्स
सिटी हाइब्रिड में 5-सीटर वाला बड़ा केबिन मिलेगा, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल लेदर की सीटें, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में छह एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वेरिएंट के मामले में नया होंडा सिटी e:HEV हाइब्रिड वेरिएंट V (i-MMD) और ZX (i-MMD) जैसे दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च होगी कार
सिटी हाइब्रिड की आधिकारिक बुकिंग होंडा के चुनिंदा डीलरशिप पर पहले ही शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि सिटी हाइब्रिड की कीमत लगभग 18-20 लाख रुपये होगी, जो इसे 1.5 लीटर स्लाविया और वर्टस जैसे मॉडलों के लिए एक सीधा प्रतियोगी बना देगा।
अपकमिंग SUV
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
वर्तमान में भारतीय बाजार में होंडा की कोई भी SUV उपलब्ध नहीं है और इस बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी जल्द ही एक नई कार पेश करने वाली है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस समय कंपनी अपने नए SUV पर काम कर रही है और इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई HR-V SUV का स्केच जारी किया था। कंपनी इसे कई अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाली है।