होंडा एलिवेट से किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट तक, देश में जल्द आएंगी ये दमदार कॉम्पैक्ट SUVs
पिछले कुछ सालों में देश में SUVs की मांग बढ़ती जा रही है और इनकी बिक्री तेज हो रही है। जल्दी ही भारतीय बाजार में कई SUVs लॉन्च होने वाली है। इससे खरीदारों को बेहतरीन विकल्प मिल मिलेगा। अगर आप भी कोई नई कॉम्पैक्ट SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए 5 ऐसी ही गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जो जल्द ही लॉन्च हो सकती हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस: अनुमानित कीमत 9 लाख रुपये से शुरू
कुछ समय पहले ही फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रॉन ने अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV 7-सीटर C3 एयरक्रॉस को पेश किया था। इसे आने वाले कुछ महीनों में देश में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें नया फ्रंट लुक, बैक में नए AC वेंट और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे नए फीचर्स उपलब्ध हैं। कंपनी इसे 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड प्योरटेक 82 पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड प्योरटेक 110 पेट्रोल इंजन के विकल्प में लाएगी।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये से शुरू
अपकमिंग हुंडई क्रेटा को कंपनी की 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लैंग्वेज के बेस पर बनाया गया है। कार में नए LED हेडलैंप के साथ 'पैरामीट्रिक ज्वेल' ग्रिल, नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर, एक मस्कुलर बोनट, डिजाइनर एयर डैम, रूफ रेल और अपडेटेड अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। इसे 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो 115hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-सीटर केबिन मिलने की उम्मीद है।
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये से शुरू
टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में उपलब्ध अपनी टाटा हैरियर को फेसलिफ्ट वेरिएंट में उतारने वाली है। कंपनी इस गाड़ी को अपडेट मॉडल को अक्टूबर में लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी इसके लुक को अपडेट करेगी और नए फीचर्स के तौर पर इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का भी विकल्प देगी। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS तकनीक और 10.25 इंच का फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें 6 एयरबैग मिलेंगे।
होंडा एलिवेट: अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये से शुरू
कार निर्माता होंडा ने अपनी होंडा एलिवेट को भारत में सितंबर में लॉन्च करेगी। वर्तमान में कंपनी इस गाड़ी के लिए बुकिंग स्वीकार कर रही है। यह कार प्रदर्शन के लिए जुलाई के अंत तक डीलरशिप पर पहुंच जाएगी और अगस्त से इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू होने की उम्मीद है। गाड़ी को 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसमें सॉफ्ट-टच पैनल के साथ अधिक स्पेस वाला प्रीमियम सुविधाओं से लैस केबिन मिलता है।
किआ सेल्टोस: अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये से शुरू
किआ मोटर्स ने इसी महीने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी जनरेशन की किआ सेल्टोस SUV को पेश किया है। इसे 3 ट्रिम्स- X-लाइन, GT-लाइन, टेक-लाइन में उतारा गया है। कंपनी इसे अगले महीने लॉन्च करेगी। नई सेल्टोस में 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल यूनिट दिया गया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.1 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है।