
नई होंडा अमेज ADAS के साथ 2024 में होगी लॉन्च
क्या है खबर?
होंडा नई जनरेशन अमेज कॉम्पैक्ट सेडान को नया लुक देने पर काम कर रही है।
कार के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि इसके डिजाइन और इंटीरियर में बदलाव देखने को मिलेंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सेडान का नया मॉडल मौजूदा आर्किटेक्चर के मॉडिफाइड वर्जन पर बनाया जाएगा, जिस पर होंडा एलिवेट आधारित है।
साथ ही नई गाड़ी को एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर के साथ उतारा जाएगा।
खासियत
ये मिलेंगे नई होंडा अमेज में फीचर्स
नई होंडा अमेज का डिजाइन और स्टाइलिंग नई सिटी और ग्लोबल स्पेक एकॉर्ड से प्रेरित हो सकती है।
कार में नए इंटीरियर लेआउट के साथ फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की संभावना है।
साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक फंक्शन जैसे फीचर्स मिलेंगे।
नई गाड़ी को 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है।
इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।