हुंडई वरना N लाइन वेरिएंट स्पोर्टी लुक में आया नजर, जानिए क्या होंगे फीचर्स
हुंडई की नई वरना देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज सेडान कार बन गई है। कंपनी अब स्पोर्टी लुक में इसका N लाइन वेरिएंट उतारने की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिसमें किनारों के साथ आगे-पीछे के बंपर पर लाल पेंट नजर आता है। वहीं टेस्ट म्यूल में N लाइन सिग्नेचर रेड ब्रेक कॉलिपर्स, डायमंड कट अलॉय व्हील और रियर में डार्क शेड के साथ टेललाइट दी गई है।
ऐसा होगा वरना N लाइन वेरिएंट का पावरट्रेन
हुंडई वरना के N लाइन वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन दिया जा सकता है, जो 160ps की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मौजूदा मॉडल के समान इसे 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स से लैस किया जा सकता है। वहीं सेफ्टी के लिए हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट की सुविधा के साथ एक्टीरियर और इंटीरियर में N लाइन बैजिंग मिलेगी।