
अगले साल लॉन्च होगी पांच दरवाजों वाली जिम्नी SUV, इन फीचर्स से होगी लैस
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) अपनी जिम्नी कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबर है कि इस कार के लॉन्ग व्हीलबेस वेरिएंट को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
जानकारी के लिए आपको बतया दें कि पांच दरवाजे वाली मारुति जिम्नी को कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है।
आइए, जानते हैं कार के फीचर्स के बारे में क्या जानकारी मिली है।
डिजाइन
कैसा होगा इस कार का लुक?
5-दरवाजों वाली जिम्नी लंबाई में 3,850mm, चौड़ाई में 1,645mm और ऊंचाई में 1,730mm की होगी। वहीं, इसका 2,550mm का व्हीलबेस होगा।
इसके अलावा कार का ग्राउंड क्लियरेंस 210mm होगा और इसका वजन लगभग 1,190 किलोग्राम होगा।
इसमें एक बड़ी ग्रिल, मस्कुलर बोनट और गोल हेडलाइट्स के साथ-साथ फॉग लैंप लगे होंगे। साथ ही यह ब्लैक आउट बी-पिलर्स, ORVM और एलॉय व्हील्स से भी लैस होगी। नई SUV को ऑल LED लाइटिंग सेटअप भी मिल सकता है।
इंजन
इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
मारुति सुजुकी जिम्नी में 1.5 लीटर का चार सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 6,000rpm पर 101bhp की पावर और 4,000rpm पर 130Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इंजन के साथ इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प आएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह वही पावरट्रेन है जो ब्रेजा, अर्टिगा, S-क्रॉस और सियाज में दिया गया है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी जिम्नी
फीचर्स की बात करें तो नई पांच दरवाजों वाली जिम्नी में ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाई बीम असिस्ट के साथ ऑटो LED हैडलैंप्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
सेफ्टी के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), प्री-टेन्शनर और फाॅर्स-लिमिटर से लैस सीटबेल्ट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल की सुविधा भी दी जा सकती है।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है गाड़ी
इसकी कीमत की बात करें तो इसे 10 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग के बाद भारत के कार बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी ऑफ रोड SUVs से होगा।
जिम्नी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जिम्नी मारुति सुजुकी जिप्सी की चौथी जेनरेशन का मॉडल है। इसे इस साल की शुरुआत में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।
जिम्नी को 2018 में जापान में लॉन्च किया गया था और तब से यह कॉम्पैक्ट SUV लोगों की पसंदीदा गाड़ियों में से बनी हुई है।
मारुति ने इस साल की शुरुआत में इसकी पहली 184 यूनिट्स को कोलंबिया और पेरू जैसे लैटिन अमेरिकी देशों में भेजा था।