
CNG गाड़ी लेने की है योजना? देखें अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने वाले मॉडल्स
क्या है खबर?
जैसे-जैसे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है ज्यादातर लोग CNG वाली गाड़ियों की ओर रुख कर रहे हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता इन दिनों अपने पोर्टफोलियों में कई CNG मॉडल्स को जोड़ने की योजना बना रहे हैं।
आपको बता दें कि आने वाले दिनों में भारत में चार शानदार CNG गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं। इसमें टाटा नेक्सन से लेकर मारुति सुजुकी की लोकप्रिया ब्रेजा तक शामिल है।
#1
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा CNG
मारुति सुजुकी अपने ब्रेजा मॉडल के CNG वेरिएंट के उत्पादन पर काम कर रही है और जल्द लॉन्च की जा सकती है।
उम्मीद की जा रही है कि यह विकल्प फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ आएगा, जिसे केवल VXI ट्रिम में पेश किए जाने की संभावना है। यह सेटअप कंपनी की अर्टिगा CNG जैसा ही होगा।
रेगुलर पेट्रोल ट्रिम पर CNG किट फिट करने की वजह से कार निर्माता इसके के लिए थोड़ा प्रीमियम चार्ज कर सकते हैं।
#2
टाटा नेक्सन
टाटा मोटर्स अपने नेक्सन मॉडल के इलेक्ट्रिक वर्जन की सफलता के बाद इसके CNG वर्जन की टेस्टिंग कर रही है।
अनुमानों के अनुसार, निर्माता 1.2 लीटर के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में एक CNG किट जोड़ सकता है, जो शानदार ईंधन अर्थव्यवस्था के साथ-साथ शानदार पावर देने में सक्षम होगा।
इसके आलवा इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ने की भी संभावना है।
इसके आलवा हाल ही में टाटा ने कर्व (Curvv) इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है।
#3
हुंडई वेन्यू CNG
बाकी कंपनियों की तरह ही हुंडई इंडिया अपनी CNG पैसेंजर कार रेंज को विस्तार करने की योजना बना रही है। उम्मीद है कि जल्द ही वेन्यू को CNG पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक हुंडई वेन्यू CNG में 1.0 लीटर टर्बो CNG इंजन मिलने की संभावना है। इसके अलावा उपलब्ध ट्रांसमिशन विकल्पों की फिलहाल पुष्टि नहीं की गई है।
आपको बता दें कि अगले महीने हुंडई नए वेन्यू फेसलिफ्टेड वर्जन को भी लॉन्च करने वाली है।
#4
किआ सोनेट CNG
हाल ही में एक रोड टेस्ट के दौरान किआ सोनेट का टेस्ट म्यूल देखा गया, जो कि एक CNG पॉवरट्रेन के साथ सामने आया था।
टेस्टिंग मॉडल GT वेरिएंट था, जिसमें 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इस बात का इशारा करती है कि सोनेट को एक टर्बो CNG इंजन मिल सकता है।
इसके ट्रांसमिशन के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि ज्यादा पावर के साथ बेहतर फ्यूल एफिशियंसी पर भी ध्यान दिया जाएगा।