Page Loader
त्योहारी सीजन का मजा होगा दोगुना, अक्टूबर में लॉन्च होंगी ये बेहतरीन कारें
अगले महीने लॉन्च होने वाली हैं टोयोटा और BYD की ये कारें (तस्वीरः BYD)

त्योहारी सीजन का मजा होगा दोगुना, अक्टूबर में लॉन्च होंगी ये बेहतरीन कारें

Sep 24, 2022
09:30 pm

क्या है खबर?

भारत दुनिया के पांच सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजारों में एक है। यहां हर साल लाखों वाहनों की बिक्री होने के साथ-साथ सैकड़ों नये वाहन लॉन्च होते हैं। आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है और सभी कंपनियां अपनी सेल्स में बढ़ोतरी के लिये अक्टूबर में कई कारें लॉन्च करने को तैयार है। अगर आप नई कार लेने की सोच रहे हैं इन मॉडल्स पर भी नजर डाल सकते हैं।

#1

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर

जापानी ऑटोमेकर टोयोटा के लिए मिड साइज SUV अर्बन क्रूजर हाईराइडर एक बेहतरीन कार साबित हो सकती है। इस सेगमेंट में लंबे समय बाद कंपनी की यह पहली कार है। टोयोटा ने 9 सितंबर को इसके हाइब्रिड मॉडल की कीमतें सार्वजनिक की थीं, जो 15.11 लाख रुपये से शुरू होती हैं। C-सेगमेंट की इस SUV में माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड के विकल्प के साथ 1.5 लीटर K सीरिज पेट्रोल इंजन मिलता है।

#2

BYD अट्टो-3

दुनिया की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी BYD भारतीय बाजार में अपनी 'अट्टो-3' दूसरी गाड़ी लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसकी लॉन्चिंग 11 अक्टूबर को रखी गई है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार e6 को भारत में पैसेंजर सेगमेंट में उतारा था। पावरट्रेन की बात करें तो यह SUV 60.48kWh बैटरी पैक के साथ आएगी, जो सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।

#3

MG हेक्टर

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी MG मोटर्स अक्टूबर में अपनी हेक्टर का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। इसके लिये कंपनी ने इस SUV के केबिन का एक टीजर भी जारी किया है। कंपनी हेक्टर के फेसलिफ्ट वेरिएंट में एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम देने जा रही है, जो पहले से भी काफी बड़ा है। इसके साथ-साथ कार के एक्सटीरियर में भी कई बदलाव किए जाएंगे। हालांकि, इसके इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा।

#4

लेक्सस UX

लेक्सस ने अपनी लग्जरी SUV UX से जापानी बाजार से पर्दा उठा दिया है। यह लग्जरी क्रॉसओवर कार एकदम नये और बोल्ड डिजाइन के साथ पेश हुई है। इसे नए पावरट्रेन विकल्प के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं हुई है। कंपनी भारतीय बाजार में अक्टूबर में इस कार की पेशकश कर सकती है। हालांकि, बिक्री के लिये यह इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग के बाद ही उपलब्ध होगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

इनके अलावा इसी महीने के अंत भी कई नई कारें लॉन्च होनी हैं, जिनमें 26 सितंबर को मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, स्पेक्स के मामले में यह टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाईराइडर के समान ही है।