कॉम्पैक्ट साइज SUVs को टक्कर देने आ रही सिट्रॉन C3, अगले महीने होगी लॉन्च
क्या है खबर?
फ्रेंच कार निर्माता सिट्रॉन ने अपनी नई कार सिट्रॉन C3 (Citroen C3) को भारतीय बाजार में पेश करने की घोषणा पिछले साल सितम्बर में की थी। अब कंपनी ने बताया है कि यह कार जुलाई में लॉन्च होने जा रही है।
सिट्रॉन C3 की लॉन्चिंग 20 जुलाई को की जाएगी और 1 जुलाई से इसकी बुकिंग शुरु कर दी जाएगी।
कंपनी की सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस SUV के बाद भारतीय बाजार में यह दूसरी कार होगी।
डिजाइन
SUV जैसा होगा कार का लुक
SUV की तर्ज पर इसमें ऊंची सीटें, उभरा हुआ बोनट, 2,540mm का व्हीलबेस, 180mm का ग्राउंड क्लियरेंस और 10 मीटर का टर्निंग रेडियस होगा।
सिट्रॉन C3 की लंबाई चार मीटर से कम होगी।
स्टाइल के मामले में नई सिट्रॉन C3 में कंपनी का सिग्नेचर डबल-स्लैट ग्रिल है जो स्प्लिट एलईडी हेडलैंप सेटअप से जुड़ा है।
यह कार छह रंग विकल्पों में पेश होगी। इनमें जेस्टी ऑरेंज, प्लेटिनम ग्रे, स्टील ग्रे और पोलर व्हाइट शामिल हैं।
इंजन
दो इंजन विकल्प के साथ होगी लॉन्च
इस कार में दो इंजन का विकल्प होगा। पहला 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 81bhp की पावर जेनरेट करता है।
दूसरा 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल है जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 108bhp की अधिकतम पावर और 190Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है।
सिट्रॉन का कहना है कि 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगा, जबकि टर्बोचार्ज्ड इंजन 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगा।
जानकारी
इन कारों से होगा मुकाबला
इन इंजन क्षमताओं के साथ C3 सेगमेंट में टाटा पंच और मारुति सुजुकी इग्निस को टक्कर देगी। दोनों ही गाड़ियां 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित हैं। टर्बोचार्ज्ड इंजन निसान मैग्नाइट और रेनो किगर जैसी कॉम्पैक्ट साइज SUVs को भी यह कार टक्कर देगी।
इंटीरियर
कैसा होगा इस कार का कैबिन?
यह हैचबैक ऑल-ब्लैक और डुअल-टोन (ब्लैक एंड ऑरेंज) जैसी इंटीरियर कलर थीम के साथ आएगी।
इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक 10-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम, मैनुअल एयर कंडीशनिंग, बिना किसी स्विच के सादा स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि की सुविधा होगी।
इसके कैबिन में अच्छा स्पेस होगा, खासकर पीछे बैठे पैसेंजर्स को आरामदायक महसूस कराने को बड़ा लैगरूम दिया गया है।
जानकारी
नयूजबाइट्स प्लस
कंपनी की योजना तीन साल में भारत में तीन कारें बनाने की है। जिनमें से सिट्रॉन C3 पहली कार होगी। यह कार विशेष तौर पर भारतीय बाजार के लिए तैयार किए गए CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनी होगी। यह कार 90 फीसदी भारत में बनेगी।
खासियत
और क्या है इस कार में खास?
सिट्रॉन का दावा है कि यह SUV के स्टाइल वाली एक B-सेगमेंट हैचबैक कार होगी।
इसमें पीछे की सीटों के लिए 653mm का लेगरूम होगा। जिस पर कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट में सिट्रॉन C3 सबसे अच्छा लेगरूम उपलब्ध कराएगी।
सिट्रॉन का दावा है कि C3 केवल 10 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
सिट्रॉन की कारों का निर्माण तमिलनाडु में CK बिरला ग्रुप की उत्पादन यूनिट में हो रहा है।
जानकारी
कितनी होगी इस कार की कीमत?
कीमत की बात करें तो अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे सात लाख से 10 लाख रुपये (एक्स शोरुम) के बीच लॉन्च किया जा सकता है। सिट्रॉन ने CK बिरला ग्रुप के साथ भारतीय बाजार में कारों की बिक्री के लिये साझेदारी की है।