हीरो एक्सपल्स 400 से लेकर यामाहा MT-03 तक, 3 लाख रुपये तक जल्द आएंगी ये बाइक्स
देश में अपनी लाइनअप का विस्तार करते हुए दोपहिया वाहन कंपनियां एक के बाद नई बाइक्स लॉन्च कर रही हैं। भारतीय बाजार में बाइक्स की जबरदस्त मांग है और इनकी खूब बिक्री हो रही है। अगर आप भी कोई नई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए देश में लॉन्च होने वाली कुछ आगामी बाइक्स के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 3 लाख रुपये से कम होगी। आइए इनके बारे में जानते हैं।
हीरो एक्सपल्स 400: अनुमानित कीमत 2.70 लाख रुपये
बाइक निर्माता हीरो मोटोकॉर्प अपनी नई बाइक हीरो एक्सपल्स 400 लॉन्च करने वाली है। इसे अगले महीने देश में लॉन्च किया जा सकता है। यह बाइक एक्सपल्स 400 पर आधारित होगी और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलाइट और एक LED टेललाइट की सुविधा होगी। इस बाइक में 421cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो करीब 50Ps का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
2024 KTM ड्यूक 250: अनुमानित कीमत 2.50 लाख रुपये
पिछले महीने प्रीमियम बाइक निर्माता KTM मोटरसाइकिल ने अपनी KTM ड्यूक 250 के 2024 मॉडल वैश्विक स्तर पर पेश किया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस बाइक को साल के अंत तक देश में उतार सकती है। कंपनी ने इस बैंक के लुक को अपडेट किया है और इसे नए चेसिस और सबफ्रेम पर तैयार किया है। इस बाइक में BS6 फेज-II मानकों वाला 249cc का सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है।
यामाहा MT-03: अनुमानित कीमत 2.90 लाख रुपये
यामाहा अपनी नई यामाहा MT-03 बाइक पर भी काम कर रही है, जिसे अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसे ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-टाइप डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ एक एंगुलर प्रोजेक्टर LED हेडलाइट, चौड़ा हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और एक LED टेललाइट दी गई है। इसमें 321cc का लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया जा सकता है, जो पर 40.4hp की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450: अनुमानित कीमत 2.6 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड की एडवेंचर टूरर बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 नवंबर में देश में लॉन्च हो सकती है। इसका डिजाइन मौजूदा रॉयल एनफील्ड हिमालयन 411 की तुलना में प्रीमियम होगा। नई हिमालयन के फ्यूल टैंक को ड्यूल-टोन लाल और सफेद फिनिश मिला है, जबकि सीट के नीचे का पैनल और पीछे के मडगार्ड का एक हिस्सा सफेद रंग में तैयार किया है। इसमें 450cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो करीब 40bhp का पावर देने में सक्षम होगा।
ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 400X: अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये
जुलाई महीने में ट्रायम्फ ने वैश्विक बाजार में अपनी किफायती 400cc बाइक ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 400X को पेश की थी। कंपनी इस बाइक को इसी महीने लॉन्च कर सकती है। बाइक को पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स उपलब्ध हैं। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसमें 398cc का एक लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन है। यह इंजन 40hp की पावर और 37.5Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
अगस्त, 2023 में हीरो मोटोकॉर्प ने सबसे अधिक बाइक्स बेची है। बीते महीने कंपनी ने कुल 4,88,717 यूनिट्स की बिक्री की, जो अगस्त, 2022 में बेची गईं कुल 4,30,799 यूनिट्स की तुलना में काफी अधिक है।