सेल्स रिपोर्ट: अगस्त में कैसी रही हीरो मोटोकॉर्प और TVS मोटर की बिक्री?
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प और TVS मोटर ने अगस्त, 2023 में की गई अपनी बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए हैं। बीते महीने TVS मोटर ने कुल 3,45,848 यूनिट्स, जबकि हीरो ने 4,88,717 यूनिट्स की बिक्री की है। इस तरह TVS मोटर को अगस्त में सालाना आधार पर 2.59 प्रतिशत का नुकसान और हीरो मोटोकॉर्प को लगभग 4.96 प्रतिशत का फायदा हुआ है। आइए, जानें अगस्त महीने की इनकी पूरी सेल्स रिपोर्ट।
अगस्त में बढ़ी है हीरो की बिक्री
अगस्त, 2023 में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, हीरो को अपनी कुल बिक्री में 4.96 प्रतिशत का फायदा हुआ है। कंपनी ने बीते महीने कुल 4,88,717 यूनिट्स की बिक्री की, जो अगस्त, 2022 में बेची गईं कुल 4,30,799 यूनिट्स से अधिक है। मासिक आधार पर भी कंपनी की बिक्री में 25.40 प्रतिशत का फायदा हुआ है। कंपनी ने जुलाई में 3,60,592 यूनिट्स दोपहिया वाहन बेचे थे।
निर्यात में भी हुआ है कंपनी को फायदा
अगस्त में हीरो कंपनी ने 4,52,186 यूनिट्स बाइक्स की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी दौरान बेची गई बाइक्स की तुलना में 4.96 प्रतिशत अधिक हैं। स्कूटरों की बिक्री में कंपनी को 7.47 प्रतिशत का फायदा हुआ है। पिछले महीने कंपनी ने कुल 36,531 स्कूटरों की बिक्री की है। निर्यात में कंपनी को 3.23 प्रतिशत का फायदा हुआ है। पिछले महीने हीरो ने 15,770 यूनिट्स दोपहिया वाहनों को भारत से दूसरे देशों में भेजा था।
पिछले महीने कैसी रही TVS मोटर की बिक्री?
बिक्री के मामले में पिछले महीना TVS मोटर के लिए अच्छा रहा। TVS मोटर ने बीते महीने कुल 3,45,848 यूनिट्स की बिक्री की है। एक साल पहले यह आंकड़ा 3,33,787 यूनिट्स का था। इस तरह कंपनी को सालाना आधार पर लगभग 3.6 प्रतिशत का फायदा हुआ है। जुलाई, 2023 की तुलना में कंपनी ने अगस्त में 19,871 यूनिट्स ज्यादा बेची हैं। इस तरह महीने-दर-महीने की बिक्री में TVS मोटर को 6.10 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है।
कैसी रही TVS की बाइक्स की बिक्री?
अगस्त में कंपनी ने देश में कुल 1,53,047 यूनिट्स बाइक की बिक्री की है। यह पिछले साल इसी दौरान बेची गईं 1,57,118 बाइक्स की तुलना में 4,071 यूनिट्स कम हैं। इस दौरान कंपनी के स्कूटरों की बिक्री में भी 42.9 प्रतिशत का फायदा हुआ है। अगस्त में TVS ने 1,42,502 स्कूटरों की बिक्री की है। एक साल पहले यह आंकड़ा 1,21,866 यूनिट्स का था। हालांकि, निर्यात के मामले में भी कंपनी को 25.3 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
दोपहिया वाहन सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर प्लस की सबसे अधिक बिक्री हुई है। पिछले महीने बाइक की 2,38,340 यूनिट्स की बिक्री हुई है। दूसरे स्थान पर TVS जुपिटर स्कूटर है, पिछले महीने जिसकी 1,76,432 यूनिट्स की बिक्री हुई है। 1,12,345 यूनिट्स की बिक्री के साथ बजाज पल्सर 150 को तीसरा स्थान मिला है। इस लिस्ट में चौथा स्थान बजाज पल्सर NS200 और पांचवा स्थान यामाहा MT-15 को मिला है, जिनकी क्रमशः 87,654 यूनिट्स और 76,432 यूनिट्स की बिक्री हुई है।