नई हीरो करिज्मा ZMR नए लुक और डिजाइन में होगी पेश, डीलरशिप पर दिखी
दाेपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प न्यू जनरेशन करिज्मा ZMR बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले प्रीमियम बाइक को डीलरशिप पर शोकेस किया गया है। कंपनी बाइक को नए डिजाइन और स्पोर्टी लुक में उतारेगी। साथ ही डिस्क ब्रेक और सिंगल-चैनल ABS जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें आरामदायक राइडिंग और आसान हैंडलिंग की खासियत मिलेगी। इस लेटेस्ट बाइक के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसका मुकाबला बजाज पल्सर 250, जिक्सर 250 से होगा।
पहले से दमदार होगा नई करिज्मा का इंजन
नई करिज्मा ZMR को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें पहले से दमदार नया 210cc लिक्विड कूल्ड पावरट्रेन मिलेगा, जो करीब 25bhp का पावर और 30Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। नई हीरो बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED लाइटिंग और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है। इसकी कीमत पुरानी करिज्मा बाइक से अधिक होगी, जिसकी शुरुआती कीमत 1.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।