
एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए शुरू हुई बुकिंग, 3 अगस्त को होगा लॉन्च
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने अपने नए 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।
इसे ग्राहक 2,500 रुपये की टोकन राशि पर बुक कर सकते हैं और यह पूरी तरह से रिफंडेबल है। कंपनी के पोर्टफोलियो में यह सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जो एथर 450X से नीचे होगा।
एथर 450S आधिकारिक तौर पर 3 अगस्त को लॉन्च होगा, जो अपने सेगमेंट में ओला S1, TVS i-क्यूब, एम्पीयर प्राइमस से मुकाबला करेगा।
खासियत
नया एथर स्कूटर 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकेगा
एथर के 450S स्कूटर में टचस्क्रीन TFT यूनिट के बजाय एक LCD स्क्रीन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने की उम्मीद है।
इस EV को 3kWh क्षमता के बैटरी पैक के साथ उतारा जा सकता है, जो सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा।
साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। कंपनी ने शुरुआत के लिए इसकी कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।