चंद्रयान-3 के सम्मान में बने अल्ट्रावॉयलेट F77 स्पेस एडिशन की सारी यूनिट्स 90 सेकेंड में बिकी
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता अल्ट्रावॉयलेट बाइक की F77 बाइक के स्पेस एडिशन वेरिएंट की सभी यूनिट बुकिंग खुलने के महज 90 सेकेंड में बिक गईं। चंद्रयान-3 के सम्मान में डिजाइन किए गए अल्ट्रावॉयलेट F77 बाइक के स्पेस एडिशन को 21 अगस्त को लॉन्च किया गया था। यह लिमिटेड एडिशन बाइक है, जिसकी कंपनी केवल 10 यूनिट ही बनाएगी। इस दोपहिया वाहन को एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमीनियम का उपयोग करके बनाया गया है।
ऐसा है स्पेस एडिशन का लुक
हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक बाइक का यह स्पेशल एडिशन का डिजाइन मौजूदा अल्ट्रावॉयलेट F77 के समान ही है। इसे ऑरेंज एक्सेंट के साथ सिल्वर कलर के मिश्रण में ऐरोस्पेस-ग्रैड पेंट के साथ थोड़ा अलग लुक दिया है। इसके बॉडी पैनल पर ऐरोस्पेस-ग्रैड मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में GPS और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने करने वाला 5.0-इंच का TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। मौजूदा मॉडल के समान ही इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
स्पेस एडिशन की कीमत है 5.6 लाख रुपये
बाइक के स्पेस एडिशन में मौजूदा मॉडल जैसा ही 10.3kWh का बैटरी पैक जुड़ा है। सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक बाइक करीब 307 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसे 114 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 2.9 सेकेंड का समय लगता है। इसमें रीजनरेटिव ब्रेकिंग, बाइक ट्रैकिंग और स्मार्ट कनेक्टेड जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस लिमिटेड एडिशन बाइक की कीमत 5.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।