रॉयल एनफील्ड की मशहूर बाइक बुलेट 350 की बढ़ी कीमत, हुई इतनी मंहगी
बुलेट बाइक के शौकीन लोगों के लिए बुरी खबर है, भारत की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी रॉयल इनफील्ड ने अपनी मशहूर बाइक बुलेट 350 की कीमत में बढ़ोतरी की है। बाइक के बेस से लेकर टॉप मॉडल्स के दाम बढ़ाए गए हैं और इसकी कीमत में 6,045 रुपये की वृद्धि हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले भी कंपनी ने हिमालयन, मेटॉर 350, इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल GT650 और क्लासिक 650 के दाम बढ़ाए थे।
हाइलोजन हेडलैंप से लैस बेहतरीन डिजाइन मॉडल
रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 को टियर ड्रॉप आकार के फ्यूल टैंक, पिलियन ग्रैब के साथ एक स्टेप अप सिंगल पीस सीट, लंबे एग्जॉस्ट और गोल हेडलाइट के जरिये नियो रेट्रो लुक प्रदान किया है। इसके अलावा बाइक में एनालॉग इंस्ट्रुमेंट कंसोल, हाइलोजन हेडलैंप, बल्ब टेललाइट और वायर स्पोक्ड व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक का वजन 191 किलोग्राम है और इसमें 13.5 लीटर की क्षमता युक्त फ्यूल टैंक दिया गया है।
लगा है 346cc का दमदार इंजन
बाइक में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 346cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 5,250rpm पर 19.1bhp से 4,000rpm पर 28Nm का टार्क अत्पन्न करता है। इसका मिल 5-स्पीड गियर बॉक्स से जुड़ा हुआ है।
सुरक्षा के लिए है डिस्क ब्रेक और शॉक अब्जॉर्बर जैसे फीचर्स
राइडर की सुरक्षा और बेहतर रोड हैंडलिंग के लिए इस बाइक में सिंगल चैनल ABS के साथ सामने के पहिये में डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिये में ड्रम ब्रेक की सुविधा प्रदान की गई है। सस्पेंशन ड्यूटी को बेहतर बनाने के लिए बाइक में सामने की तरफ 35 मिलीलीटर का टेलिस्कोपिक फ्रोक्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है। बाइक की अधिकतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
इस कीमत पर उपलब्ध है बुलेट 350
बुलेट का KS मॉडल 1.38 लाख रुपये, स्टैंडर्ड वैरियंट 1,45,339 रुपये और टॉप ES मॉडल 1,60,490 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। पहले कंपनी ने अपनी कई बाइकों के दाम बढ़ाए थे। अब मेटॉर 350- 1.92 लाख रुपये (8,405 रुपये वृद्धि), हिमालयन- 2.05 लाख रुपये (4,614 रुपये वृद्धि), क्लासिक 650- 1.79 लाख रुपये (8,362 रुपये वृद्धि), कॉन्टिनेंटल GT 650- 2.98 लाख रुपये (8,405 रुपये वृद्धि) और इंटरसेप्टर 650- 2.82 लाख रुपये (6,486 रुपये वृद्धि) कीमत पर उपलब्ध हैं।