TVS एक्स बनाम एथर 450 एपेक्स, जानिए कौन-सा स्कूटर खरीदना है फायदे का सौदा
बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने पिछले हफ्ते अपने नए एथर 450 एपेक्स को लॉन्च किया है। यह कंपनी के 450 प्लेटफॉर्म पर बना 10वीं एनिवर्सरी एडिशन का मॉडल है। कंपनी मार्च से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू करेगी। देश में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला TVS एक्स से होगा, जिसे पिछले साल देश में लॉन्च किया गया था। आइये तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सा स्कूटर एक दमदार विकल्प है
अधिक प्रीमियम है TVS एक्स का डिजाइन
एथर 450 एपेक्स स्कूटर अपने 450 रेंज के अन्य स्कूटरों से ज्यादा अलग नहीं है। इसमें एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट, फ्लैट फुटबोर्ड, एक फ्लश-फिटेड साइड स्टैंड, डिजाइनर मिरर, स्टेप-अप सीट और स्मूथ LED टेललैंप दिए गए हैं। TVS एक्स में कॉर्नरिंग लाइट्स, चौड़े हैंडलबार, आकर्षक साइड पैनल, स्लिम LED टेललैंप और TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ स्टैक्ड LED हेडलैंप दिए गए हैं। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और इन-बिल्ट नेविगेशन सिस्टम उपलब्ध है।
एथर 450 एपेक्स देगा अधिक रेंज
एथर 450 एपेक्स में 450X मॉडल के समान ही 3.7 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। यह सेटअप 210Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। एक बार चार्ज करने पर यह 157 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। दूसरी तरफ TVS एक्स में 11kW मोटर है, जो 3.8kWh बैटरी पैक से जुड़ी है। फुल चार्ज में यह स्कूटर 140 किमी की दूरी तय करेगा। इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा है।
दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए एथर 450 एपेक्स और TVS एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), रीजनरेटिव ब्रेकिंग और कई राइडिंग मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इनके सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इनमें सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। ये दोनों ही हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं।
कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेहतर?
देश में एथर 450 एपेक्स स्कूटर की कीमत 1.89 लाख रुपये है, वहीं TVS एक्स खरीदने के लिए आपको 2.5 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) देने पड़ते हैं। भले ही TVS एक्स एक हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसे प्रीमियम लुक मिला है, लेकिन बेहतर परफॉर्मेंस, अधिक रेंज और किफायती होने के कारण हमारा वोट पिछले हफ्ते लॉन्च हुए एथर 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को जाता है। यह स्कूटर आपके लिए बेहतर विकल्प है।