TVS के दोपहिया वाहनों की बिक्री में हुआ जबरदस्त इजाफा, जानिए कितने बिके
TVS मोटर कंपनी के अगस्त में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) के आंकड़े सामने आए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान 3.91 लाख वाहन बिके हैं। यह अगस्त, 2023 में बेचे गए 3.45 लाख वाहनों की तुलना में सालाना आधार पर 13.23 फीसदी ज्यादा हैं। इस दौरान दोपहिया वाहनों (बाइक और स्कूटर) की बिक्री 3.78 लाख हो गई है। यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने (3.32 लाख) की बिक्री से 14.07 फीसदी ज्यादा है।
कैसी रही बाइक-स्कूटर की बिक्री?
पिछले महीने कंपनी को घरेलू बाजार की बिक्री में सालाना आधार पर 12.52 फीसदी की बढ़त मिली है। पिछले साल भारतीय बाजार में अगस्त के दौरान 2.89 लाख वाहन बेचे गए। यह आंकड़ा अगस्त, 2023 में 2.56 लाख रहा था। दूसरी तरफ मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री देखें तो पिछले महीने 11.39 फीसदी बढ़त के साथ 1.7 लाख बाइक बिकी हैं, जो पिछले साल इसी अवधि में 1.53 लाख थी। स्कूटर की बिक्री 14.83 फीसदी बढ़कर 1.63 लाख हो गई।
इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी ज्यादा मिले खरीदार
TVS एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर i-क्यूब की बिक्री में भी सालाना आधार पर 3.73 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,779 पर पहुंच गई है। इस दौरान मोपेड की बिक्री भी सालाना आधार पर 22.33 फीसदी की वृद्धि के साथ 44,726 रही है। दूसरी तरफ कंपनी के दोपहिया वाहनों का निर्यात भी पिछले महीने 18.91 फीसदी बढ़ा है। पिछले महीने 89,768 बाइक-स्कूटर विदेशों में भेज गए, जो पिछले साल अगस्त में 75,491 रहे थे।