TVS दोपहिया वाहनों की बिक्री 3.5 लाख के पार, जानिए सभी वाहनों की बिक्री का हाल?
TVS मोटर ने मई के लिए अपने बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कुल 3.69 लाख वाहन बेचे हैं। यह मई 2023 में बिके 3.3 लाख वाहनों की तुलना में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत अधिक है। इस बिक्री में सबसे ज्यादा भागीदारी दोपहिया वाहनों रही है, जिनकी कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) 3.59 लाख रही है, जो पिछले साल इसी महीने में बिके 3.19 लाख बाइक-स्कूटर की तुलना में 13 फीसदी ज्यादा हैं।
ऐसी रही है पिछले महीने मोटरसाइकिल्स की बिक्री
पिछले महीने कंपनी के दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 2.71 लाख रही, जो मई 2023 में बेचे 2.52 लाख के मुकाबले 7 प्रतिशत की वृद्धि है। इस दौरान TVS बाइक्स को 1.73 लाख ग्राहक मिले हैं। यह पिछले साल इसी महीने बिकी 1.62 लाख मोटरसाइकिल्स की तुलना में 7 प्रतिशत ज्यादा है। दूसरी तरफ, मई में कंपनी 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1.45 लाख स्कूटर बेचने में सफल रही। यह आंकड़ा मई 2023 में 1.21 लाख रहा था।
TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिले 18,000 से ज्यादा खरीदार
दोपहिया वाहन निर्माता के एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर i-क्यूब को भी पिछले महीने बिक्री में अच्छी सफलता मिली है। इस दौरान 18,674 i-क्यूब स्कूटर बिके हैं, जो पिछले साल की समान अवधि में बिके 17,953 से सालाना आधार पर 4 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के सभी वाहनों का निर्यात पिछले महीने 27 प्रतिशत बढ़कर 96,966 हो गया, जो मई 2023 में 76,607 था। इसी तरह दोपहिया वाहनों का निर्यात 88,450 हो गया है। यह आंकड़ा मई 2023 में 66,605 था।