
TVS रोनिन बनाम बजाज पल्सर 250, जानिए कौन सी बाइक है खास
क्या है खबर?
हाल ही में दिग्गज बाइक निर्माता TVS मोटर कंपनी ने भारत में अपनी नई रोनिन स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल लॉन्च की है। इसे रेट्रो डिजाइन थीम मिला है।
दूसरी तरफ बजाज ने पिछले महीने अपनी पल्सर 250 बाइक के 2022 वेरिएंट को भारत में उतारा है।
इन दोनों बाइक्स की कीमत और फीचर्स लगभग समान हैं और इस वजह से लोगों का मानना है कि ये दोनों एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे सकती हैं।
डिजाइन
कैसा है दोनों बाइक्स का डिजाइन?
2022 TVS रोनिन में टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, इंटीग्रेटेड T-शेप डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ गोल LED हेडलैंप, चौड़े हैंडलबार, क्रोमेड रियर फेंडर और स्लीक LED टेललाइट दिए गए हैं।
वहीं, बजाज पल्सर 250 के डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, नया फ्रंट काउल, LED प्रोजेक्टेड हेडलैंप, LED DRLs, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स को पैक किया गया है।
इंजन
ज्यादा पावरफुल है पल्सर 250 का इंजन
TVS रोनिन में 225.9cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) लगा है। यह इंजन अधिकतम 20hp की पावर और 19.93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
पल्सर 250 में BS6 मानक वाला 248.7cc का 4-स्ट्रोक ऑयल-कूल्ड FI इंजन मौजूद है, जो 24.5PS की पावर और 21.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए दोनों ही बाइक्स के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लीपर क्लच के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स
दोनों बाइक्स में मिलते हैं ये फीचर्स
सुरक्षा के लिए दोनों ही बाइक्स में दोहरे चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
सस्पेंशन के लिए इनमें सामने की तरफ गोल्डन के रंग के इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की छोर एक बॉक्स-सेक्शन स्विंगआर्म से जुड़ी एक गैस-चार्ज मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
TVS ने अपनी रोनिन बाइक को दो राइडिंग मोड- रेन और अर्बन के साथ उतारा है। वहीं, पल्सर 250 में कोई राइडिंग मोड नहीं मिलता।
जानकारी
क्या है इनकी कीमत?
2022 TVS रोनिन के सिंगल-टोन सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.49 लाख रुपये, डुअल-टोन सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.56 लाख रुपये और ट्रिपल-टोन डुअल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.69 लाख रुपये है।
बजाज पल्सर N250 की कीमत 1.5 लाख रुपये है, वहीं पल्सर F250 की कीमत 1.52 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
भारतीय मार्केट में ये सुजुकी जिक्सर SF 250, KTM 200 ड्यूक और यामाहा FZ25 से मुकाबला करेंगी।