Page Loader
TVS अपाचे RTR 310 स्ट्रीट नेकेड बाइक 6 सितंबर को होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा 
TVS अपाचे RTR 310 स्ट्रीट नेकेड बाइक 6 सितंबर को लॉन्च हो सकती है (तस्वीर: TVS)

TVS अपाचे RTR 310 स्ट्रीट नेकेड बाइक 6 सितंबर को होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा 

Aug 09, 2023
11:50 am

क्या है खबर?

TVS मोटर प्रीमियम बाइक सेगमेंट में एक नई अपाचे RTR 310 स्ट्रीट नेकेड बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी की ओर से जारी किए गए एक टीजर के मुताबिक यह बाइक 6 सितंबर को लॉन्च की जा सकती है। TVS अपाचे RR310 पर आधारित इस स्ट्रीट नेकेड बाइक का प्रोडक्शन के लिए तैयार मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसका मुकाबला KTM ड्यूक 390, होंडा CB300R और आगामी यामाहा MT-03 से होगा।

फीचर्स 

नई नेकेड बाइक में मिल सकते हैं ये फीचर्स 

TVS अपाचे RTR 310 नेकेड बाइक में शार्प LED हेडलाइट के साथ एक आक्रामक फ्रंट फेसिया और स्प्लिट सीट डिजाइन मिलेगा। इसके अलावा, बाइक में गोल्डन फिनिश में USD फोर्क्स, स्कल्पटेड फ्यूल टैंक, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और सस्पेंशन के लिए रियर में मोनोशॉक यूनिट और नए अलॉय व्हील मिलेंगे। ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल-चैनल ABS मानक के रूप में पेश किया जाएगा। लेटेस्ट बाइक में कई कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे, जो TVS स्मार्टएक्सनेक्ट से संचालित होंगे।

पावरट्रेन 

कैसा होगा नई अपाचे बाइक का पावरट्रेन?

TVS अपाचे की नई बाइक को ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है। इसमें 312.2cc लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह स्पोर्ट/ट्रैक मोड पर 34ps की पावर और 27.3Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा, जबकि अर्बन और रेन मोड पर यह 25.8ps की पावर और 25Nm टॉर्क पैदा करेगा। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसकी कीमत 2.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की संभावना है।