Page Loader
TVS रेडर 125 को मिलेगा अपडेट, फेसलिफ्ट वेरिएंट 19 अक्टूबर को होगा लॉन्च
अपडेटेड वेरिएंट में लॉन्च होगी TVS रेडर 125 (तस्वीर: TVS)

TVS रेडर 125 को मिलेगा अपडेट, फेसलिफ्ट वेरिएंट 19 अक्टूबर को होगा लॉन्च

लेखन अविनाश
Oct 18, 2022
11:07 am

क्या है खबर?

TVS मोटर कंपनी 19 अक्टूबर को भारत में अपनी रेडर 125 के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने इस बाइक के साथ "TVS मोटोवर्स" नामक अपने मेटावर्स प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने की भी घोषणा की है। कम्यूटर बाइक में मौजूदा लुक को बरकरार रखते हुए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल की सुविधा होगी। आइये इस बाइक के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।

लुक

कैसा है TVS रेडर का डिजाइन?

डिजाइन की बात करें तो TVS रेडर 125 में स्लोपिंग फ्यूल टैंक के साथ स्पोर्टी डिजाइन, स्टोरेज स्पेस के साथ स्प्लिट-स्टाइल सीट, पिलर ग्रैब रेल और क्रोम शील्ड के साथ अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिए जा सकते हैं। बाइक में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, LED टेललाइट और 17-इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये भी मिलेंगे। वर्तमान में इस बाइक का वजन लगभग 123 किलोग्राम है और फ्यूल कैपेसिटी 10-लीटर है।

इंजन

125cc इंजन के साथ आती है रेडर

TVS रेडर 125 में 124.8cc का 3-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7,500rpm पर 11.4hp की पावर और 6,000rpm पर 11.2Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी की मानें तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। साथ ही इसमें दो राइडिंग मोड्स- इको और पावर दिए गए हैं।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस है बाइक

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रेडर 125 (फेसलिफ्ट) में बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक दिए जा सकते हैं। मोटरसाइकिल के सस्पेंशन ड्यूटी का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर एक गैस-चार्ज मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। यह बाइक राइडर को आरामदायक राइडिंग प्रदान करेगी।

जानकारी

क्या होगी इस बाइक की कीमत?

अपडेटेड रेडर 125 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी 19 अक्टूबर को इसके लॉन्च इवेंट के दौरान दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत मौजूदा रेडर से थोड़ी अधिक होगी, जिसे 85,973 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

TVS मोटर कंपनी ने 2021 में अपनी TVS रेडर 125 को पेश किया था। यह कंपनी की एक हाई-परफॉरमेंस कम्प्यूटर बाइक है, जो भारत में 125cc कम्यूटर सेगमेंट में कई बेहतरीन बाइक को टक्कर देती है। इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इसी साल इस बेहतरीन बाइक ने इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर (IMOTY) का खिताब हासिल किया है। लॉन्च होने के बाद यह अपडेटेड मॉडल कई बेहतरीन बाइक्स टक्कर देगी।