बजाज ने लॉन्च किया प्लैटिना 100 का सबसे सस्ता मॉडल, पहले से अधिक आरामदायक
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने प्लैटिना 100 का किक स्टार्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। किक स्टार्ट होने के साथ-साथ यह प्लैटिना रेंज का सबसे सस्ता मॉडल भी है। इलेक्ट्रिक स्मार्ट के मुकाबले कंपनी ने प्लैटिना 100 किक स्टार्ट (KS) मॉडल की कीमत लगभग 8,000 रुपये कम रखी है। देश के सभी डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। कीमत के साथ-साथ डिजाइन और लुक के मामले में भी यह बाकी मॉडल्स से अलग है।
बाइक में किए गए ये बदलाव
बजाज प्लैटिना 100 KS में अलग और स्टाइलिश हैंड गार्ड्स लगाए गए हैं, जो इसे लुक में बाकियों से अलग बना रहे हैं। इन हैंडगार्ड्स की मदद से लोगों को बाइक चलाने में आसानी होगी और उनके हाथ ठंडी हवाओं से बचे रहेंगे। इसमें स्प्रिंग ऑन स्प्रिंग नाइट्रोक्स सस्पेंशन भी लगाया गया है, जो लंबी यात्रा के दौरान बाइक पर पीछे बैठने वालों को पहले वेरिएंट्स के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक आराम देगा।
दिए गए कई शानदार फीचर्स
बाइक में उपलब्ध फीचर्स की बात करें तो इसमें LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), प्रोटेक्टिव टैंक पैड, नए डिजाइन के इंडिकेटर्स और मिरर्स, चौड़े रबर फुटपैड्स, ट्यूबलेस टायर, हैंड गार्ड्स, क्विल्टेड सीट और अन्य बाइक्स की अपेक्षा 20 प्रतिशत लंबे फ्रंट और रियर सस्पेंशन दिए गए हैं। कंपनी ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्लैटिना 100 किक स्टार्ट वेरिएंट में दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए हैं।
बाइक में दिया गया दमदार इंजन
कंपनी ने प्लैटिना 100 KS को को सिल्वर डेकल्स के साथ कॉकटेल वाइन रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें कंपनी ने 102cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड DTS i इंजन लगाया गया है, जो 7,500rpm पर 7.77bhp की पावर और 5,500rpm पर 8.3nm का टॉर्क देता है। यह इंजन चार स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें तो जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि इसकी कीमत अन्य वेरिएंट्स से कम है। बजाज प्लैटिना किक स्टार्ट की कीमत 51,667 रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) है।