Page Loader
TVS भारत में लॉन्च कर सकती है नॉर्टन बाइक, ट्रेडमार्क फाइलिंग से मिले संकेत 
TVS भारत में नॉर्टन बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है (तस्वीर: नॉर्टन)

TVS भारत में लॉन्च कर सकती है नॉर्टन बाइक, ट्रेडमार्क फाइलिंग से मिले संकेत 

Jul 27, 2023
05:59 pm

क्या है खबर?

दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर भारतीय बाजार में नॉर्टन बाइक लाने की तैयारी कर रही है। दरअसल, हाल ही में कंपनी ने नॉर्टन कॉम्बैट नाम से ट्रेडमार्क फाइलिंग की है। इससे संकेत मिलते हैं कि यह भारत में लॉन्च होने वाली पहली नॉर्टन बाइक हो सकती है। कॉम्बैट नाम बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर आधारित रोडस्टर बाइक के लिए हो सकता है। संभावना है कि यह मध्यम-आकार की छोटी बाइक होगी।

योजना 

मध्यम-आकार की बाइक्स से करेगी मुकाबला 

TVS ने इंग्लैंड की नॉर्टन मोटरसाइिकल कंपनी के अधिग्रहण के बाद इसकी बाइक्स को वैश्विक स्तर पर पहचान देने की योजना बनाई है। इसमें भारतीय बाजार की अहम भूमिका हो सकती है। हाल ही में देश में मध्यम-आकार बाइक सेगमेंट में रेट्रो-स्टाइल रोडस्टर में हार्ले डेविडसन X440 और ट्रायम्फ स्पीड 400 लॉन्च हुई हैं। यह देखते हुए भी लग रहा है कि कंपनी नॉर्टन बाइक को जल्द ही भारत में उतारने की योजना पर काम शुरू कर सकती है।