TVS ने वैश्विक बाजार में किया अपना विस्तार, घाना में लॉन्च किए अपने वाहन
क्या है खबर?
TVS मोटर ने वैश्विक बाजार में विस्तार करते हुए अफ्रीकी देश घाना में अपनी बाइक, स्कूटर और वाणिज्यिक वाहन लॉन्च किए हैं।
कंपनी ने यहां 7 नए मॉडल उतारे हैं, जिनमें नियो NX, HLX-सीरीज, अपाचे 180 के अलावा किंग सीरीज के तिपहिया वाहन शामिल हैं।
कंपनी ने यहां अपने वाहनों की बिक्री के लिए अराश मोटर्स के साथ करार किया है।
TVS अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया, लैटिन अमेरिका सहित 80 से अधिक देशों में अपने वाहन बेचती है।
बयान
वाहनों को अफ्रीकी बाजार की मांग के हिसाब से किया तैयार
TVS मोटर कंपनी के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के उपाध्यक्ष राहुल नायक ने कहा, "हमारे उत्पादों को विशेष रूप से बेहतर गुणवत्ता और विश्वसनीयता प्रदान करते हुए अफ्रीकी बाजार की मांगों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।"
कंपनी के सहयोगी अराश मोटर्स के प्रबंध निदेशक देव बुलानी ने कहा, "हम TVS मोटर कंपनी के साथ साझेदारी करने और घाना में वाहनों की एक श्रृंखला लाने के लिए उत्साहित हैं, जो विभिन्न ग्राहकों की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।"